दुर्गा पंडाल के पास मिले मांस के टुकड़े, भड़के हिंदू संगठन, पति-पत्नी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान धार्मिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। यहां दुर्गा पंडाल के पास मांस के टुकड़े मिलने के बाद हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया। मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Tikamgarh Durga Pandal near meat pieces find Case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. देशभर में शारदीय नवरात्र का त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। इस बीच मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में देवी पंडाल के सामने मांस के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई। दुर्गा पंडाल के सामने सड़क किनारे बोरी में मांस के टुकड़े मिलने से हिंदू संगठनों का गुस्सा भड़क गया। मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

हिंदूवादी संगठनों ने की नारेबाजी

पूरा मामला टीकमगढ़ के मामौन दरवाजा में वन विभाग कार्यालय के पास बनाए गए दुर्गा पंडाल का है। यहां पंडाल के पास मांस के टुकड़े से भरी बोरी मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद नवदुर्गा समिति के पदाधिकारियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, इस बीच हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मामले में जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हिंदू संगठनों ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने शांत कराया मामला

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं के समझाइश देते हुए मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। इसके साथ ही पुलिस ने मांस के टुकड़ों को जब्त कर लिया है। इन टुकड़ों को जांच के लिए भेजा गया है। इसके बाद नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों से पानी से धुलवाकर सड़क की सफाई कराई गई।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई

टीकमगढ़ पुलिस कोतवाली प्रभारी नितेश जैन ने बताया कि मामले में गंभीरता दिखाते हुए पुलिस ने देवी पंडाल के आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले, मामले में जांच करते हुए पुलिस को सीसीटीवी एक फुटेज मिला है। वीडियो में स्कूटी पर एक महिला और पुरुष से जा दिखाई दे रहे थे। उस स्कूटी पर पीछे बोरी बंधी थी। जो बोरी गिर जाती है। सीसीटीवी फुटेज आने के बाद एसपी के मार्गदर्शन में दो टीम गठित की गई।

आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

कोतवाली प्रभारी नितेश जैन ने आगे बताया कि मामले में आरोपी दंपति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हुसैन खान उसकी पत्नी गायत्री कबाड़ बीनने और बेचने का काम करते हैं। इनका कोई स्थाई पता नहीं रहता है। यह दोनों एक सप्ताह पहले टीकमगढ़ में आए थे और टेंट के घर में रह रहे थे। पति-पत्नी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

टीकमगढ़ में तनाव मध्य प्रदेश MP News टीकमगढ़ पुलिस टीकमगढ़ न्यूज नवरात्रि Tikamgarh News एमपी न्यूज धार्मिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक हिंदूवादी संगठन का आक्रोश दुर्गा पंडाल के पास मिले मांस के टुकड़े Tikamgarh Police