BHOPAL. मध्य प्रदेश में टूरिज्म को और समृद्ध बनाने की दिशा में सरकार कुछ खास फैसले करने जा रही है। इसके तहत अब एमपी टूरिज्म (MPT) की होटलों में पर्यटक स्थानीय भोजन का लुत्फ उठा सकेंगे। मालवा के दाल-बाफले, निमाड़ के दाल-पानिये और ज्वार-मक्का की रोटियां जैसे प्रसिद्ध व्यंजन MPT की होटलों के मेन्यू का हिस्सा होंगे। पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि MPT के होटलों में स्थानीय व्यंजनों को शामिल करना अनिवार्य होगा, ताकि आने वाले पर्यटक स्थानीय खान-पान का आनंद उठा सकें।
हनुवंतिया में बनेंगे होटल और रिसोर्ट
खंडवा के हनुवंतिया टापू को सालभर के टूरिस्ट स्पॉट और डेस्टिनेशन वेडिंग स्पॉट के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां होटल और रिसोर्ट बनाए जाएंगे, इससे सालभर वाटर स्पोर्ट्स, पैरामोटरिंग और हॉट एयर बैलूनिंग जैसी एक्टिविटी चालू रह सकेंगी। यह पहल हनुवंतिया को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में भी स्थापित करेगी।
टूरिस्ट फीडबैक के लिए नया सिस्टम
पर्यटन मंत्री लोधी ने पर्यटकों की रिएक्शन के आधार पर सुधार के निर्देश दिए हैं। नए फैसले के मुताबिक, होटलों में सुझाव बॉक्स रखे जाएंगे, ताकि पर्यटक अपनी राय दे सकें। स्टेट लेवल डैश बोर्ड पर इन रिव्यू की मॉनिटरिंग होगी। पॉजिटिव रिस्पॉन्स को वेबसाइट पर पोस्ट किया जाएगा। नेगेटिव मार्किंग को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं में सुधार किया जाएगा।
पर्यटन निगम कर्मचारियों की अनुग्रह राशि दोगुनी, मंत्री लोधी का निर्णय
नए होटलों का निर्माण और पुराने होटलों का रेनोवेशन
प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर होटलों और कमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। पुराने होटलों के मूल्यांकन के बाद उनके रेनोवेशन की योजना बनाई जा रही है, ताकि पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलें। जिन होटलों और संपत्तियों में कम ऑक्यूपेंसी है, उनके उचित उपयोग के लिए भी योजनाएं बनाई जाएंगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक