MP में इंस्पेक्टरों और सब-इंस्पेक्टरों का तबादला, सभी EOW भेजे गए

MP में इंस्पेक्टरों और सब-इंस्पेक्टरों का तबादला प्रदेश की विभिन्न जहगों से आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) भोपाल किया गया है। इन अधिकारियों को आगामी 3 वर्षों के लिए तैनात किया गया है।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल ने पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टरों और सब-इंस्पेक्टरों के तबादलों के आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार, 16 अधिकारियों का तबादला प्रदेश की विभिन्न जहगों से आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) भोपाल किया गया है। इन अधिकारियों को आगामी 3 वर्षों के लिए तैनात किया गया है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि स्थानांतरित अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में लंबित जांच या अपराध से संबंधित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें।

देखें पूरी लिस्ट

thesootr

IAS नितेश व्यास बने एडिशनल सेक्रेटरी, आबिद खान CISF में DIG नियुक्त

किन अधिकारियों के हुए तबादले

क्रमांकनाम व पदनामवर्तमान पदस्थापनानवीन पदस्थापना
1श्री संजय मिश्रादेवासआर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, भोपाल
2का.वा.निरी. हरीश त्रिपाठीजबलपुरआर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, भोपाल
3का.वा.निरी. प्रियांक शुक्लासतनाआर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, भोपाल
4का.वा.निरी. अमाद सिंह राठौरइंदौर नगरीयआर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, भोपाल
5निरी. संजय द्विवेदीइंदौर देहातआर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, भोपाल
6निरी. राजेंद्र सोनीधारआर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, भोपाल
7का.वा.निरी. राजकुमार यादवविदिशाआर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, भोपाल
8निरी. राजेश साहूइंदौर नगरीयआर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, भोपाल
9उप निरी. शैलेन्द्र शर्माग्वालियरआर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, भोपाल
10उप निरी. ब्रज मोहन शर्माग्वालियरआर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, भोपाल
11उप निरी. भावना सिंहरीवाआर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, भोपाल
12का.वा.निरी. अजय शर्मानारकोटिक्स, इंदौरआर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, भोपाल
13उप निरी. पवन सिंहसीधीआर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, भोपाल
14उप निरी. (विशेष) हरि किशोर चतुर्वेदी14वीं वाहिनी, विश्रामपुरआर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, भोपाल
15उप निरी. (विशेष) प्रदीप दुबेराज्य सायबर सेल, भोपालआर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, भोपाल
16आस्थाक्ष मनीष रावतउज्जैनआर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, भोपाल

आदेश की मुख्य बातें:

  1. सभी स्थानांतरण आगामी तीन वर्षों के लिए किए गए हैं।
  2. अधिकारी अपने वर्तमान कार्यों को शीघ्रता से पूरा करेंगे।
  3. अनुपालन में देरी होने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News MP Police मध्य प्रदेश आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ EOW मध्य प्रदेश समाचार पुलिस मुख्यालय मप्र पुलिस मुख्यालय भोपाल तबादला transfer list mp police transfer