बाबा महाकाल की शरण में क्रिकेटर कुणाल पंड्या, परिवार के साथ किए दर्शन

हार्दिक पंड्या बड़े भाई और क्रिकेटर कुणाल पंड्या रविवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होंने पत्नी और बच्चों के साथ भगवान महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान वह महाकाल की भक्ति में दिखाई दिए।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Ujjain cricketer Kunal Pandya visited Baba Mahakal
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. भारतीय क्रिकेटर कुणाल पंड्या ने रविवार को उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। पुजारी ने गर्भगृह के बाहर से ही कुणाल पांड्या को पूजन और दर्शन कराए। कुणाल ने बतया कि बाबा महाकाल के दर्शन करने से उन्हें सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हुआ है। पंड्या बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पत्नी और बच्चों के साथ मंदिर पहुंचे थे। यह उनकी उज्जैन यात्रा है।

बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे कुणाल पंड्या

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में हर दिन वीआईपी श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसी क्रम में रविवार को भारतीय क्रिकेटर कुणाल पण्ड्या पत्नी और बच्चों के साथ बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। कुणाल पंड्या ने गर्भगृह की चौखट पर मत्था टेककर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। उन्होंने पत्नी के साथ चांदी द्वार से भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की।

पुजारियों ने भेंट किया महाकाल का दुपट्टा

इस दौरान पुजारियों ने पूजापाठ कराई, साथ ही कुणाल पण्ड्या को प्रसाद स्वरूप बाबा महाकाल का दुपट्टा भेंट किया। इसके बाद वे नंदी हॉल पहुंचे, जहां उन्होंने नंदी के कानों में मनोकामना कही। इस दौरान वह बाबा महाकाल की भक्ति में ध्यान लगाते दिखाई दिए।

सकारात्मक ऊर्जा का हुआ अहसास

मंदिर में पूजन के बाद मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन से उन्हें बेहद खुशी मिली है। दर्शन के बाद सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने दूसरी बार बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं। जब पिछली बार वह मंदिर में दर्शन के लिए पंहुचे तो  उस समय जैसी सकारात्मक ऊर्जा आज भी महसूस हुई है। परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन को पहुंचे क्रिकेटर ने इस यात्रा को बेहद खास बताया

हार्दिक पांड्या के बड़े भाई हैं कुणाल

बता दें कि भारतीय क्रिकेटर कृणाल पांड्या क्रिक्रेट के दिग्गज खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के बड़े भाई हैं। कृणाल का विवाद 27 दिसंबर 2017 को पांखुरी शर्मा से विवाह हुआ था। उन्होंने साल 2021 में वनडे इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करते हुए इतिहास रचा था। उन्होंने डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 26 गेंदों पर 50 रन बनाए थे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

उज्जैन न्यूज मध्य प्रदेश कुणाल पंड्या पहुंचे उज्जैन cricketer Kunal Pandya क्रिकेटर कुणाल पंड्या उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे क्रिकेटर एमपी न्यूज हार्दिक पंड्या