टी. राजा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, CM मोहन से की यह बड़ी मांग

तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी. राजा ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने महाकाल मंदिर के आसपास की दुकानों का सर्वे कराने जाने की मांग की है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Hyderabad BJP MLA T Raja Singh visited Baba Mahakal
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. हैदराबाद की गोशामहल सीट से बीजेपी विधायक टी. राजा (BJP MLA T. Raja Singh) उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां टी. राजा सिंह गर्भगृह की देहरी से बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने टी. राजा सिंह का सम्मान भी किया। दर्शन करने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए दावा किया कि भारत 2029 में हिंदू राष्ट्र बनेगा। इसके साथ ही उन्होंने संभल मस्जिद विवाद समेत कई मुद्दों पर अपने विचार रखें।

महाकाल के पास न हों मुसलमानों की दुकानें

बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से श्री महाकाल मंदिर के आसपास की दुकानों का सर्वे कराने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बाबा महाकाल का मंदिर पवित्र और बेहद प्राचीन स्थल है। महाकाल मंदिर से दूर तक मुस्लिम की होटल नहीं होना चाहिए। 

मीडिया से बातचीत में कहा टी. राजा ने आगे कहा यदि हिंदू अपवित्र जगह में रहकर मंदिर आएंगे तो पूजापाठ भी स्वीकार नहीं होगी। उन्होंने सीएम मोहन यादव से महाकाल मंदिर के आसपास की होटलों का सर्वे करना की मांग करते हुए कहा कि होटलों का सर्वे होना चाहिए,  इन होटलों में क्या पकाया जा रहा क्या बेचा जा रहा इसकी जांच की जानी चाहिए।

संभल मस्जिद के सर्वे पर बोले टी. राजा 

बीजेपी विधायक टी. राजा ने संभल मस्जिद के सर्वे को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि संभल मस्जिद के सर्वे को लेकर जो टीम पहुंची थी, उस पर हमला किया गया, और पुलिस पर भी पथराव किया गया। इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि आपसी दुश्मनी में गोलियां चलीं, जिसके परिणामस्वरूप चार लोग मारे गए। टी. राजा सिंह ने पूछा कि संभल मस्जिद का सर्वे रोकने वाले लोग क्या डर रहे हैं? उनका कहना था कि क्या उन्हें यह डर है कि सचमुच में वहां शंकर का मंदिर बाहर आ जाएगा। उन्होंने दावा किया कि संभल मस्जिद का सर्वे तो होकर रहेगा, और यदि वहां मंदिर है, तो मस्जिद हटाकर भव्य मंदिर बनेगा।

जन-जन को जागरूक कर रहें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

टी. राजा ने आगे बताया कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और देवकीनंदन ठाकुर हिंदू राष्ट्र की कामना को लेकर पदयात्रा निकाल रहे हैं। उनकी यात्रा में शामिल लोगों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं। वह यात्रा के माध्यम से जन-जन को जागरूकता कर रहे हैं।

पीएम मोदी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना

बीजेपी विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री अब देश को कभी नहीं मिल सकता। उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यों और नेतृत्व की सराहना की और कहा कि बाबा महाकाल से यह प्रार्थना की है कि प्रधानमंत्री को इतनी शक्ति मिले, ताकि वे भारत को और भी गौरवान्वित कर सकें। विधायक ने यह भी बताया कि उन्होंने बाबा महाकाल से प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है, ताकि वह देश की सेवा में अपनी पूरी ताकत से लगे रहें और भारत को वैश्विक स्तर पर और भी ऊंचाईयों तक ले जा सकें।

2029 में भारत बनेगा हिंदू राष्ट्र

हिंदू राष्ट्र को लेकर टी. राजा ने कहा कि हम कहने में नहीं, करने में विश्वास रखते हैं। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का वादा किया था, आज राम जी का मंदिर बनकर तैयार है। कश्मीर से धारा 370 हटाई गई है। हिंदू राष्ट्र की बात है तो 2029 में भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा।  उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे बाबा श्री महाकाल के दर्शन हुए। बाबा महाकाल से हमेशा ही सनातनी लोगों की सुरक्षा की मंगल कामना की है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

भोपाल न्यूज बाबा महाकाल बीजेपी विधायक टी. राजा उज्जैन पहुंचे टी. राजा सिंह संभल विवाद BJP MLA T Raja Singh मध्य प्रदेश हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एमपी न्यूज