एक्शन में लोकायुक्त, 4500 की रिश्वत लेते हेड कॉन्स्टेबल गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला नागदा से सामने आया है, जहां उज्जैन लोकायुक्त ने हेड कॉन्स्टेबल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जानें क्यों मांगी थी रिश्वत

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Ujjain Lokayukta Nagda head constable arrested for taking bribe of Rs 4500
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद भी रिश्वत के मामले में लगातार सामने आ रहे हैं। रिश्वत के मामलों में गिरफ्तारियों के बाद भी अधिकारी और कर्मचारी सबक नहीं ले रहे हैं। अब लोकायुक्त पुलिस ने उज्जैन के नागदा में कार्रवाई की है। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने 4500 रुपए की रिश्वत लेते हुए हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है। 

इसलिए मांगी थी रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई बृजेश विश्वकर्मा पिता तिलकधारी विश्वकर्मा निवासी बिरला ग्राम नागदा की शिकायत पर ही है। बृजेश विश्वकर्मा ने शिकायत में बताया था कि बिरला ग्राम थाने के योगेंद्र सेंगर प्रधान आरक्षक ने एफआईआर दर्ज नहीं करने के एवज में उप निरीक्षक आनंद सोनी के नाम पर 4500 की रिश्वत की मांगी है। मामले में लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कराया वह सही पाई गई।

प्रधान आरक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

मामले में शिकायत के बाद शनिवार को लोकायुक्त की टीम ने प्रधान आरक्षक योगेंद्र सेंगर को 4500 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी खिलाफ प्रधान आरक्षक योगेंद्र सेंगर के खिलाफ धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 में केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

मामले में ASI की भूमिका की भी जांच

डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि बिरला ग्राम ​​​​​​निवासी​ आवेदक बृजेश विश्वकर्मा और एक अन्य के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। जिसको लेकर बिरला ग्राम थाना के प्रधान आरक्षक योगेंद्र सेंगर ने मामले में एफआईआर दर्ज नहीं करने के लिए रुपए मांगे थे। आरक्षक ने फरियादी से साढ़े चार हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। प्रधान आरक्षक योगेंद्र सेंगर ने बताया था कि शिकायत पर एक्शन नहीं लेने के के एवज में उप निरीक्षक आनंद सोनी को साढ़े चार हजार रुपए की रिश्वत देनी है। इस मामले में मामले में उप निरीक्षक आनंद सोनी की भूमिका भी सामने आई है। इसको लेकर जांच की जा रही है।

इनके निर्देशन में कार्रवाई

महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त अनिल विश्वकर्मा के आदेश पर डीएसपी राजेश पाठक और सुनील तालान ने कार्रवाई की है। लोकायुक्त की टीम ने योगेंद्र सेंगर प्रधान आरक्षक थाना बिरलाग्राम नागदा द्वारा प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई न करने के एवज में उप निरिक्षक आनंद सोनी के नाम पर 4500 की रिश्वत की मांग की गई थी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

MP News एमपी न्यूज Ujjain News उज्जैन न्यूज मध्य प्रदेश Bribe Ujjain Lokayukta लोकायुक्त की कार्रवाई Ujjain Lokayukta action रिश्वत लेते गिरफ्तार हेड कॉन्स्टेबल गिरफ्तार