महाकाल मंदिर के प्रसाद पैकेट का डिजाइन फिर बदला, HC ने दिए थे निर्देश

मध्य प्रदेश में महाकाल मंदिर का प्रसाद अब नए डिजाइन के पैकेट में देखने को मिल रहा है। मंदिर समिति ने 18 दिन में दूसरी बार प्रसाद पैकेट का डिजाइन बदला है। नए पैकेट में महाकाल मंदिर के नंदी द्वार की तस्वीर लगाई गई है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Ujjain Mahakal Temple Prasad packet design change
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू प्रसाद के पैकेट की डिजाइन में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया गया है। अब महाकाल लोक के नंदी द्वार का चित्र लगाकर नया पैकेट लाया गया है। श्रद्धालुओं को अब महाकाल लोक वाली नई फोटो वाले पैकेट में लड्डू प्रसाद वितरित किया जा रहा है।

सबसे खास बात यह है कि शुद्धता और गुणवत्ता के लिए मशहूर इस प्रसाद के पैकेट के डिजाइन को 18 दिन में दूसरी बार बदला गया है। दरअसल, महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसाद के पैकेट पर पहले महाकाल मंदिर का शिखर और ॐ की तस्वीर लगी थी। इस तस्वीर पर विवाद हुआ था और मामला हाईकोर्ट पहुंचा था। अब कोर्ट के आदेश पर मंदिर समिति ने पैकेट की डिजाइन में बदलाव किया है।

जानें क्या है प्रसाद पैकेट का विवाद

दरअसल, उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद में लड्डू दिए दिए जाते हैं। बांटे जाने वाले प्रसाद के पैकेज पर महाकाल के शिखर और ऊं की फोटो थी। इस डिजाइन पर साधु, संतों और धार्मिक संगठनों ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि कई श्रद्धालु प्रसाद खाने के बाद पैकेट इसे अज्ञानतावश कचरे में या गंदी जगह पर फेंक देते थे।

पुरानी डिजाइन पर जताई थी आपत्ति

मामले में इंदौर के प्रमुख संत महंत सुखदेवानंद, श्रीमहंत योगानंद, श्री शंभु पंच अग्नि अखाड़ा, इंदौर, पंडित शरद कुमार मिश्र, गुरु श्री स्वामी राधाकान्ताचार्य ने आपत्ति जताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में उन्होंने पैकेट पर मंदिर का शिखर की छवि और ऊं के उपयोग को धर्म का अपमान बताते हुए इसे हटाने की मांग की थी। सभी ने तर्क दिया था कि प्रसाद के पैकेट का उपयोग करने के बाद श्रद्धालु उसे फेंक देते हैं, जिससे धार्मिक स्थल की तस्वीरें सड़कों और कचरे में दिखाई देती हैं।

कोर्ट ने दिए थे निर्देश

महंतों की ओर से वकील अभीष्ठ मिश्र ने 19 अप्रैल 2024 को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, मामले में 24 अप्रैल को सुनवाई के बाद कोर्ट ने महाकाल मंदिर समिति को 90 दिन में समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए थे। कोर्ट के निर्देश के बाद भी मंदिर प्रशासन ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई।

डिजाइन बदलकर लगाई थी फूल की फोटो

इसके बाद पांचों महंतों की तरफ से फिर कोर्ट में अवमानना की याचिका दाखिल कर दी गई। जिस पर कोर्ट के सख्त आदेश के बाद मंदिर समिति ने 12 अक्टूबर को पैकेट से मंदिर शिखर का चित्र हटाया था और फूल की फोटो लगाई थी। उस समय मंदिर समिति ने कहा था कि पैकेट को जल्द ही नए डिजाइन पेश किया जाएगा। इसी के मद्देनजर अब समिति ने नई डिजाइन के साथ लाए पैकेट पर महाकाल लोक के नंदी द्वार का चित्र लगाया है।

देशभर में महाकाल के प्रसाद की मांग

बता दें कि श्री महाकालेश्वर मंदिर का लड्डू प्रसाद देश भर में प्रसिद्ध है। महाकाल मंदिर में प्रतिदिन बड़े पैमाने पर लड्डू प्रसाद बनाया जाता है और श्रद्धालुओं में बांटा जाता है। यह प्रसाद शुद्ध घी और बेसन से बनाया जाता है। आस्था के साथ शुद्धता और गुणवत्ता से लड्डू प्रसाद देश और विदेश में भक्तों के बीच लोकप्रिय है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज Indore High Court इंदौर हाईकोर्ट Ujjain News उज्जैन न्यूज Ujjain Mahakal Temple उज्जैन महाकाल मंदिर मध्य प्रदेश महाकाल लोक उज्जैन महाकाल मंदिर कमेटी महाकाल लड्डू प्रसाद उज्जैन लड्डू प्रसाद महाकाल प्रसाद पैकेट विवाद