मध्यप्रदेश के उज्जैन में बैडमिंटन को एक नई दिशा देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माधव क्लब परिसर में आयोजित इस समारोह में उज्जैन जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने का नया अध्यक्ष भी चुना गया। यह पद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे वैभव यादव को मिला। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पद के लिए नहीं पदक के लिए आया हूं।
वैभव यादव बोले खिलाड़ी पहले, पद बाद में
अध्यक्ष पद संभालने के बाद वैभव यादव ने कहा कि मैं खेल में पद के लिए नहीं, बल्कि पदक के लिए आया हूं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य उज्जैन के हर खिलाड़ी के विकास को प्राथमिकता देना है। उन्होंने जिले में बेहतर खेल सुविधाएं और अवसर उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। उनका भाषण जोशीला और युवा खिलाड़ियों में प्रेरणा जगाने वाला रहा।
/sootr/media/media_files/2025/05/13/mohan-yadav-son-vaibhav-410864.jpg)
बैडमिंटन एसोसिएशन ने किया स्वागत
समारोह के दौरान वैभव यादव को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बैडमिंटन में बेहतर योगदान देने वाले खिलाड़ियों और व्यक्तित्वों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश बैडमिंटन संगठन के महासचिव अनिल चौगुले (इंदौर), उज्जैन नगर निगम के महापौर मुकेश टटवाल, मध्यप्रदेश बैडमिंटन संगठन की सिलेक्शन कमेटी के सदस्य अमरीश नाडकर भी मंच पर उपस्थित रहे।
/sootr/media/media_files/2025/05/13/mohan-yadav-son-381125.jpg)
यह भी पढ़ें...मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे CM राइज स्कूल और अपोलो हॉस्पिटल का उद्घाटन
विधायक बोले-खेलों में भी वैभव आएगा
विधायक अनिल जैन ने अपने संबोधन में कहा कि जैसे उज्जैन का सांस्कृतिक वैभव है, उसी तरह अब खेलों में भी वैभव आएगा। उन्होंने सभी से मिलकर उज्जैन को खेलों के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें...पाकिस्तान के साइबर अटैक से निपटेंगे मध्य प्रदेश के SPS वैभव श्रीवास्तव
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
सीएम मोहन यादव | cm mohan yadav | Badminton | ujjain | MP News