MP में BJP नेता पर रेप का केस, भतीजी की शिकायत के बाद FIR दर्ज

मध्‍य प्रदेश के विदिशा के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी पर रेप का आरोप लगा है। सोलंकी के खिलाफ उनकी भतीजी ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। इसके साथ सोलंकी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
BJP Leader Yogendra Solanki Rape Allegations
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के विदिशा में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी खड़ेर गंभीर आरोपों में घिर गए है। बीजेपी नेता योगेंद्र सोलंकी पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। 23 साल की पीड़िता की शिकायत के बाद नटेरन पुलिस ने योगेंद्र सोलंकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़िता रिश्ते में बीजेपी नेता योगेंद्र सोलंकी की भतीजी है। अब पुलिस ने फरार आरोपी सोलंकी की तलाश तेज कर दी है।

योगेंद्र सोलंकी ने पद से दिया इस्तीफा

इस घटना के सामने आने के बाद विदिशा जिले में सियासी हलचल तेज हो गई। केस दर्ज होने के बाद योगेंद्र सोलंकी ने अपने के इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। सोलंकी ने सोमवार को बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश जादौन को अपना इस्तीफा भेजा। इधर, रेप के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी नेता सोलंकी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए बुलडोजर एक्शन की मांग की है।

पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

पीड़िता ने पुलिस से शिकायत में बताया कि योगेंद्र सोलंकी ने उसके साथ रेप किया है। करीब 4 साल उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इसको लेकर किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी। धमकाया कि किसी को बताया माता-पिता और भाइयों की हत्या कर देगा। इसके बाद किसी तरह पीड़िता ने हिम्मत कर 5 दिसंबर को नटेरन थाना पहुंचकर केस दर्ज कराया।

परिवार की हत्या धमकी देकर किया रेप

पीड़िता का आरोप है कि योगेंद्र सोलंकी का खेती के काम के सिलसिले में गांव आना-जाना लगा रहता हैं, करीब 4 साल पहले एक दिन वह मेरे घर आए थे, इस वक्त वह घर में अकेली थी, माता- पिता और भाई गांव से बाहर गए हुए थे। मुझे अकेला पाकर उन्होंने डराया और धमकाते हुए मेरे साथ गलत काम किया। पुलिस से शिकायत में पीड़िता ने बताया कि किसी नहीं बताने की बात कहते हुए परिवार के लोगों की हत्या करने की धमकी दी गई। जिससे डरकर मामले में परिवार वालों को कुछ नहीं बताया। इसके बाद जब भी योगेंद्र गांव आते तो डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया करते। बासौदा में भी मुझे जबरदस्ती घर ले जाकर रेप किया। आखिरकार तंग आकर घरवालों को योगेंद्र की करतूत बताई।

जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी

मामले में नटेरन थाना प्रभारी आशुतोष सिंह का कहना है कि मामले में जांच शुरू हो गई है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने इस मामले की निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी नेता के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सोलंकी ने जिलाध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा

मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद योगेंद्र सोलंकी ने बीजेपी उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। सोलंकी ने बीजेपी जिला अध्यक्ष राकेश जादौन को अपना इस्तीफा भेजा है। जिलाध्यक्ष राकेश जादौन ने कहा कि योगेंद्र सोलंकी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।

मामले में बढ़ती सियासत को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष राकेश जादौन ने कहा कि ' कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मामले में भले ही कुछ भी कहे, मामले में केस दर्ज हो गया है। मामले में जांच होगी। बीजेपी का कोई संरक्षण नहीं है। बीजेपी संविधान पर विश्वास रखती है।

कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला

घटना को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। रघुवंशी ने कहा कि बीजेपी चाल-चरित्र बात करती है लेकिन बीजेपी के नेता रिश्तों को ही तार-तार कर रहे हैं। जब वे घर की महिलाओं को नहीं छोड़ रहे हैं तो अन्य महिलाओं को संरक्षण कैसे देंगे?'

बीजेपी नेता के घर पर चलाए बुलडोजर

कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने मामले में कड़ी कार्रवाई और आरोपी नेता की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार को आरोपी बीजेपी नेता के घर पर बुलडोजर चलाना चाहिए। नहीं तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन करेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बीजेपी नेता योगेंद्र सोलंकी रेप विदिशा बीजेपी BJP Leader Yogendra Solanki Rape Allegations विदिशा में बीजेपी नेता पर रेप केस नटेरन पुलिस