विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत, कौन हैं विधायक मुकेश मल्होत्रा

विजयपुर उपचुनाव में मंत्री रामनिवास रावत की हार की चर्चा जोरों पर है। कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने सभी चौंकाते हुए बड़ी जीत दर्ज की है। विजयपुर कांग्रेस का गढ़ रहा है, जिसे बचाने में पार्टी सफल रही है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Vijaypur Assembly constituency Congress candidate Mukesh Malhotra Victory 
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के गढ़ विजयपुर पर फतेह करने में बीजेपी असफल रही है। विजयपुर उपचुनाव में एक बार फिर कांग्रेस की धमाकेदार जीत हुई है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए वन मंत्री रामनिवास को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इन नतीजों ने मंत्री रावत के साथ ही बीजेपी को भी बड़ा झटका दिया है।

विजयपुर में बीजेपी का बड़ा झटका

विजयपुर की दिलचस्प लड़ाई में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा (Mukesh Malhotra) ने 7 हजार 364 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को हराया है। रावत को टोटल 93 हजार 105 वोट मिले हैं। वहीं, मुकेश मल्होत्रा को 1 लाख 469 वोट मिले हैं। मंत्री रावत को चुनाव हराने वाले मुकेश मल्होत्रा कभी बीजेपी के नेता हुआ करते थे।

मुकेश मल्होत्रा ने रामनिवास रावत को दी मात

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट एक फिर कांग्रेस में खाते में गई है। कांग्रेस अपने गढ़ को बचाने में सफल रही है। इस सीट से पहले कांग्रेस के टिकट पर रामनिवास रावत लगातार जीतते रहे हैं, लेकिन उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थाम लिया था। इसके 2 दिन बाद उन्होंने विधायकी से सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें 8 जुलाई को मोहन यादव सरकार में वन मंत्री बनाया गया था। वहीं कभी बीजेपी में नेता रहे मुकेश मल्होत्रा कुछ महीने पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे। बीजेपी में शामिल होने वाले रावत के इस्तीफे के बाद विजयपुर सीट खाली हुई थी। इसलिए उपचुनाव हुआ है।

यह जीत कार्यकर्ताओं को समर्पित

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेस की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि विजयपुर में यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत है। कार्यकर्ताओं ने सभी प्रकार की यातनाओं को सहा, पुलिस के डंडे और केस सहे। कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता के सामने मैं नतमस्तक हूं। 

रावत को मिला गद्दारी का फल

विजयपुर में कांग्रेस की जीत पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि रामनिवास रावत को कांग्रेस से गद्दारी का फल मिला है। नीटू सिकरवार ने कहा कि जनता ने दलबदलूओं को करारा जवाब दिया है। यह जीत संविधान बचाने के लिए जरूरी है। कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने इसे जनता की जीत बताया है।

जानें कौन हैं मुकेश मल्होत्रा?

विजयपुर सीट से कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को प्रत्याशी बनाया था, जिसके बाद कांग्रेस अपने प्लान में सफल भी हुई है। 2023 के विधानसभा चुनाव में 42 साल के मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर विजयपुर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उन्होंने 45 हजार वोट प्राप्त किए थे। वह तीसरे नंबर पर रहे थे। इस दौरान पूरे क्षेत्र के आदिवासी समाज ने उनका साथ दिया था। मुकेश मल्होत्रा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं।

सहरिया जनजाति से आने वाले मुकेश मल्होत्रा पहले बीजेपी में थे। मल्होत्रा वर्तमान में ग्राम पंचायत सिलपुरी के सरपंच हैं। 2013 में सरकार ने उन्हें सहरिया विकास प्राधिकरण अध्यक्ष बनाया था, साथ ही राज्य मंत्री का दर्जा दिया था।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

कांग्रेस बीजेपी मध्य प्रदेश रामनिवास रावत विजयपुर मुकेश मल्होत्रा कांग्रेस ramniwas rawat एमपी उपचुनाव विजयपुर विधानसभा उपचुनाव मुकेश मल्होत्रा एमपी उपचुनाव परिणाम Congress Mukesh Malhotra Victory मुकेश मल्होत्रा कौन हैं? विधायक मुकेश मल्होत्रा