MP Weather Today : मध्य प्रदेश में मानसून का सिस्टम कमजोर पड़ने से भारी बारिश का दौर थम गया है। मौसम विभाग ने 16 जुलाई के बाद से प्रदेश में मानसून सिस्टम स्ट्रांग होने की बात कही है। वहीं आज शिवपुरी और रीवा समेत आठ जिलों में बारिश होने का अनुमान लगाया है।
इन जिलों में बारिश के आसार
मध्य प्रदेश आठ जिलों में आज तेज बारिश होने का अनुमान हैं। इसमें शिवपुरी, अशोकनगर, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, सागर और बैतूल शामिल है। इन जिलों में तेज हवा भी चल सकती है। वहीं बाकी जिलों में बादल छाने के साथ हवा चलने का अनुमान है। कहीं-कहीं हल्की बारिश देखी जा सकती है।
24 घंटों में इन जिलों में बरसे बादल
गुरुवार को मध्यप्रदेश के 12 जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा बारिश दमोह में 56 मिमी में दर्ज की गई। वहीं खजुराहो, मंडला, नौगांव, सतना और सिवनी में आधा इंच पानी गिरा। छिंदवाड़ा, जबलपुर, रीवा, सागर, उमरिया और बालाघाट के मलाजखंड में 11 मिमी, बैतूल और गुना में भी हल्की बारिश दर्ज की गई।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें