MP Weather Update: अगले 2 दिनों में बारिश के आसार, 21 जिलों में लू का अलर्ट

मध्यप्रदेश के 21 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। रतलाम में तापमान 44.2 डिग्री पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने तीन से चार दिन तक राहत नहीं मिलने की चेतावनी दी है।

author-image
Rohit Sahu
New Update
mp weather 12 april

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार, 25 अप्रैल को प्रदेश के 21 जिलों में लू (Heatwave) का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश (MP weather) के अधिकतर हिस्सों में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। तापमान में इजाफा जारी है और 40 से ज्यादा शहरों में दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह स्थिति 26 और 27 अप्रैल तक बनी रह सकती है, हालांकि कुछ जिलों में बारिश की संभावना भी जताई गई है।

21 जिलों में लू का अलर्ट

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने जानकारी दी कि 24 और 25 अप्रैल को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और सागर संभाग के जिलों में गर्मी का असर अधिक तेज रहेगा। इन क्षेत्रों के लिए लू का अलर्ट जारी किया गया है। सतना, छतरपुर, रतलाम, बुरहानपुर, पांढुर्णा, बालाघाट, टीकमगढ़, निवाड़ी, भिंड, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, उमरिया और पन्ना। अन्य जिलों में गर्म हवाएं चलेंगी जो स्वास्थ्य पर असर डाल सकती हैं।

weather summer

26-27 अप्रैल को कुछ राहत की उम्मीद

शनिवार, 26 अप्रैल को भी 11 जिलों में लू की स्थिति बनी रहेगी लेकिन छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और पांढुर्णा में हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार हैं। 27 अप्रैल को भी कुछ जिलों में यही स्थिति रह सकती है।

रतलाम में पारा 44.2 डिग्री

प्रदेश के कई जिलों में तापमान 43-44 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच चुका है।

जिलाअधिकतम तापमान (°C)
रतलाम44.2
खजुराहो43.2
मंडला43.2
दमोह42.5
धार42.5
नर्मदापुरम43.2
टीकमगढ़42.2
सिवनी42.6

रात का पारा भी 20 डिग्री से ऊपर

राज्य के 30 से अधिक जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से अधिक रहा। धार में सबसे ज्यादा 25.5 डिग्री जबकि मंडला में सबसे कम 18 डिग्री दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ें...मौसम विभाग ने चौकाया,46 डिग्री तक चढ़ेगा पारा, हीटवेव का यलो अलर्ट जारी

जिलान्यूनतम तापमान (°C)
धार25.5
रतलाम25.2
सिवनी23.4
इंदौर22.6
जबलपुर21.5
भोपाल21.8

अप्रैल माह कैसा रहा एमपी का मौसम

पहला सप्ताह: न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक (21-24°C), दिन में गर्म हवाओं से तापमान 39-44°C तक पहुँचा। रतलाम में लू चली।

दूसरा सप्ताह: प्रदेश के 80% हिस्सों में आंधी, बारिश, ओले और गरज-चमक, कुछ जगहों पर गर्मी भी बनी रही।

तीसरा सप्ताह: उत्तर-पश्चिमी हवाओं के साथ न्यूनतम तापमान 25-27°C, दिन में अधिकतम तापमान 40-44°C, कई जिलों में लू का प्रकोप।

यह भी पढ़ें...MP Weather Update: तेज गर्मी पिघला रही सड़क का डामर, 32 शहरों में लू का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

लू का अलर्ट IMD MP Weather update एमपी का मौसम MP weather
Advertisment