MP Weather Alert : नर्मदापुरम में घरों में घुसा पानी, कई जिलों में बाढ़ का संकट, CM ने रक्षा मंत्रालय से मांगी मदद

मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण श्योपुर, गुना, और अन्य जिलों में बाढ़ का संकट बढ़ गया है। नेशनल हाईवे-552 पर पुलिया टूटने से मार्ग बंद हो गया, जिससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ। अस्पताल में पानी भरने से मरीज फंसे, जिन्हें सुरक्षित निकाला गया।

author-image
Manya Jain
New Update
MP WEATHER ALERT
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ का संकट बढ़ गया है। श्योपुर को माधोपुर से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-552 पर रणथंभोर नेशनल पार्क क्षेत्र में पुलिया टूट जाने से मार्ग बंद हो गया है।

इससे जयपुर, दिल्ली, टोंक और दोसा की ओर जाने वाला ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है। श्योपुर में सीप नदी उफान पर है और मानपुर के सरकारी अस्पताल में पानी भरने से 12 मरीज फंस गए।

जिन्हें एसडीईआरएफ की टीम ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। गुना जिले में 24 घंटे में 12.92 इंच बारिश हुई और कलोरा बांध की वेस्ट बीयर टूटने से आसपास के गांवों में जलमग्न होने का खतरा है।

नर्मदा किनारे बसे घरों में घुसा पानी 

नर्मदापुरम के सोहागपुर स्थित ग्राम सांकला में नर्मदा नदी के किनारे बसे सात घरों में पानी घुस गया है। इन परिवारों ने अपना सामान ट्रॉलियों में रख लिया है।

विदिशा में बेतवा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके कारण भोपाल रोड स्थित रंगई में स्थित गणेश मंदिर तक पानी पहुंच चुका है, और नदी किनारे बने मंदिर आधे डूब गए हैं।

भोपाल, नर्मदापुरम और अशोकनगर जिलों में हो रही निरंतर बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

Vidisha

MP के जिलों में बारिश ने बढ़ाई परेशानी

MP WEATHER UPDATE

  • नर्मदापुरम: सोहागपुर के ग्राम सांकला में नर्मदा किनारे सात घरों में पानी भर गया है, जिससे परिवारों ने अपने सामान को ट्रॉलियों में सुरक्षित कर लिया। नर्मदापुरम और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।

  • विदिशा: बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ने से भोपाल रोड के रंगई स्थित गणेश मंदिर तक पानी पहुंच गया है, जिससे मंदिर आधे डूब गए हैं। एसडीईआरएफ और होमगार्ड की टीम ने बेतवा नदी में बाढ़ से 7 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें राहत शिविर में भेजा।

  • शिवपुरी: कोलारस के पचावली गांव में 30 बच्चे बस में फंस गए थे, जिन्हें सरपंच के घर सुरक्षित स्थान पर रुकवाया गया। गांव के संगेश्वर में लोग छतों पर टेंट लगाकर रह रहे हैं। शिवपुरी जिले में आर्मी ने राहत कार्य संभाल लिया है, पहले महिलाओं और बच्चों को निकाला जा रहा है।

  • दतिया: दतिया जिले में बाढ़ के बीच महिलाओं और बच्चों का रेस्क्यू किया गया। कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। प्रभावित क्षेत्रों में पाली, सुनारी, कुलैथ और सेवढ़ा जैसे वार्ड्स शामिल हैं, जहां जिला प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है।

  • बीना: बीना के हांसलखेड़ी में बेतवा नदी के किनारे एक परिवार बाढ़ में फंस गया था। एसडीआरएफ टीम ने घर में फंसे पिता और बेटे को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें राहत दी। नदी के किनारे स्थित कई इलाकों में बाढ़ के कारण रास्ते प्रभावित हो गए हैं।

CM ने रक्षा मंत्रालय से मांगी मदद 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने होमगार्ड मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और अति भारी बारिश से प्रभावित जिलों के कलेक्टरों से जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने दो जिलों में बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर रक्षा मंत्रालय से मदद मांगी है। उन्होंने संबंधित कलेक्टरों से बात की और आपदा नियंत्रण के राज्य कमांड सेंटर से बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का जायजा लिया।

CM In Action: MP में अतिवृष्टि से प्रभावित 2900 लोगों का रेस्क्यू, बचाव और राहत  कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं- CM डॉ. यादव | Mediawala

सरकार द्वारा त्वरित राहत उपायों की योजना बनाई जा रही है।उन्होंने राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए और कहा कि इस मामले में कोई भी लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

सीएम ने सभी जिलों में प्रभावितों को तत्काल सहायता पहुंचाने का आदेश दिया। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारी भी मौजूद थे।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

 Madhya Pradesh weather | Madhya Pradesh Weather News | Madhya Pradesh weather update | मध्य प्रदेश मौसम अपडेट | मध्य प्रदेश मौसम | MP weather Forecast | MP weather news | mp weather news hindi 

MP weather news Madhya Pradesh weather MP weather Forecast Madhya Pradesh weather update मध्य प्रदेश मौसम अपडेट Madhya Pradesh Weather News मध्य प्रदेश मौसम mp weather news hindi