MP में फिर बदला मौसम, 12 मई तक चलेगा बारिश का दौर, 50 से ज्यादा जिलों में जारी

मध्य प्रदेश में 12 मई तक तेज आंधी, गरज-चमक और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। IMD ने पूरे प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। 50 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Rohit Sahu
New Update
Weather Update heavy rain alert system active the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है और अब अगले 3 दिन तक यानि 12 मई तक पूरे प्रदेश में तेज आंधी, गरज-चमक और बारिश का दौर बना रहेगा। शुक्रवार से सोमवार तक अलग-अलग संभागों में मौसम का तांडव देखने को मिलेगा।

प्रदेश के सभी जिलों में आंधी-बारिश का असर संभावित

IMD भोपाल केंद्र के अनुसार, शुक्रवार को सभी जिलों में तेज आंधी, गरज-चमक और बौछारों की चेतावनी जारी की गई है। हवा की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। विशेष रूप से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर जिलों में अधिक प्रभाव रहेगा।

खरगोन में आम, पपीता और केले की फसल तबाह

खरगोन जिले में बेमौसम आंधी और बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खासतौर पर नर्मदा पट्टी के कसरावद और महेश्वर क्षेत्रों में केले की फसल को 30% तक नुकसान पहुंचा है। किसान करण सिंह पटेल ने बताया कि हवा के कारण पिछले कुछ दिनों से केले के पौधे गिरते जा रहे हैं। लागत अधिक लगी थी, लेकिन अब तक सरकारी सर्वे शुरू नहीं हुआ है।

खरगोन कृषि विभाग की पुष्टि

खरगोन कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. आर.के. सिंह के अनुसार, बारिश से प्रत्यक्ष नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आंधी के कारण आम, पपीता और केले की फसलें जरूर प्रभावित हुई हैं। आम पकने से पहले ही पेड़ों से गिर रहे हैं।

15 जिलों में पहले ही दिखा मौसम का असर

गुरुवार को इंदौर, ग्वालियर, बैतूल, छिंदवाड़ा, धार, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, शिवपुरी समेत 15 जिलों में मौसम में बदलाव देखा गया। इन स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने और तेज हवा का सिलसिला चला। धार में 1 इंच तक बारिश दर्ज की गई।

इनके प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी मिल रही है जिससे बादल और आंधी का सिलसिला बना हुआ है।

MP Weather Update: 29 जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

शुक्रवार, 9 मई:

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर और सागर संभागों में गरज-चमक, आंधी और बारिश का अलर्ट। हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटा।

शनिवार, 10 मई:

भोपाल, श्योपुर, मुरैना, भिंड, टीकमगढ़, विदिशा, रायसेन, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, नर्मदापुरम, सिवनी, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी आदि जिलों में तेज हवा और बारिश की चेतावनी।

रविवार, 11 मई:

इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, भिंड, दतिया, सीधी, सिंगरौली, नरसिंहपुर, देवास, खंडवा, धार, बालाघाट सहित दर्जनों जिलों में बारिश के साथ आंधी का असर।

सोमवार, 12 मई:

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, रीवा, शहडोल संभागों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहेगी।

MP Weather Update: एकसाथ 3 सिस्टम एक्टिव, आंधी-तूफान-बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

तापमान में गिरावट के बाद होगी हल्की वृद्धि

हालिया मौसमी घटनाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, अगले कुछ दिनों में पारा 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर जा सकता है। लेकिन फिलहाल गर्मी से राहत बनी रहेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP weather | MP weather news | Bhoapl weather | एमपी में आज का मौसम | आज का मौसम | mp weather alert | MP Weather Alert Today | MP weather Forecast 

MP weather Forecast MP Weather Alert Today mp weather alert आज का मौसम एमपी में आज का मौसम Bhoapl weather MP weather news MP weather
Advertisment