/sootr/media/media_files/xeaZfy6As8sgS1ut8Op0.jpg)
MP Weather Today : मध्य प्रदेश में एक ब्रेक के बाद शुक्रवार को भोपाल समेत 12 जिलों में जमकर बारिश हुई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। आज प्रदेश के 15 से अधिक जिलों में भारी बारिश के साथ गरज-चमक होने की सम्भावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों में मानसून का नया सिस्टम बनने की संभावना है। उसके बाद मानसून के गति पकड़ने की उम्मीद है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार टीकमगढ़, ओरछा, छतरपुर (खजुराहो), पन्ना, दमोह और हरदा में बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
सतना (चित्रकूट), अशोकनगर, भोपाल, सागर, खंडवा, खरगोन, बैतूल, गुना, राजगढ़, देवास, सिवनी, बालाघाट, उमरिया (बांधवगढ़), शहडोल, कटनी, शिवपुरी, दतिया (रतनगढ़) में बिजली के साथ मध्यम बारिश की संभावना है।
विदिशा , रायसेन, सीहोर, रतलाम, शाजापुर, आगरमालवा, उज्जैन, बड़वानी, इंदौर, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, जबलपुर में हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। नर्मदापुरम (पचमढ़ी), नरसिंहपुर, मंडला , डिंडोरी, अनूपपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, श्योपुर में भारी बारिश हो सकती है।
एमपी में सामान्य से 6 % हुई कम बारिश
मध्य प्रदेश में इस मानसून सीजन में सामान्य से 6% कम बारिश हुई है। राज्य में अब तक 225.4 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश 239.8 मिमी होती है। पश्चिमी क्षेत्र में सामान्य से 2% अधिक बारिश दर्ज की गई है, सामान्य 216.7 मिमी के मुकाबले 220.1 मिमी बारिश हुई है। वहीं पूर्वी क्षेत्र में 14% कम बारिश दर्ज की गई है, यहां सामान्य बारिश 269.7 मिमी के मुकाबले 232.2 मिमी बारिश हुई। इससे पता चलता है कि पश्चिमी क्षेत्र में बारिश सामान्य से थोड़ी अधिक हुई है, जबकि पूर्वी क्षेत्र में बारिश में कमी आई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक