मध्यप्रदेश में तापमान और AQI की स्थिति : जानें मौसम का हाल

मध्यप्रदेश के शहरों में ठंड का प्रभाव या तापमान कैसा रहा। देश में चलने वाली हवा से कहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई कहां बढ़ोतरी। वहीं, रोज प्रदेश में एयर क्वालिटी इंडेक्स कैसा रहा। यही सब बताएंगे द सूत्र की इस रिपोर्ट में... 

author-image
Ravi Singh
New Update
cold day alert
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP Weather Report : पश्चिमी विक्षोभ के असर से मध्यप्रदेश का मौसम एकदम से बदल गया है। पिछले 24 घंटों में कई जिलों में शीतलहर चली और तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। कई जिलो में कोल्ड डे की स्थिति रही। मौसम विभाग ने 16 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है, वहीं कई जिलों में कोल्ड डे रहेगा। फिलहाल इस पूरे हफ्ते मौसम का मिजाज ऐसे ही बना रहेगा।

मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे पचमढ़ी (नर्मदापुरम), पिपरसमा (शिवपुरी), गिरवर (शाजापुर), कल्याणपुर (शहडोल) और रायसेन जिलों में तापमान सामान्य से कम रहा और शेष सभी जिलों में सामान्य रहा। मध्यप्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 1.8 डिग्री और रायसेन  में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया।

5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर   

Air Quality Meters 11 दि

मप्र का AQI, मैहर की हवा सबसे साफ

मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। देश के सबसे स्वच्छ शहर मैहर की हवा प्रदेश और देश के सबसे अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं राजधानी भोपाल की हवा में भी सुधार देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मैहर शहर की हवा सबसे अच्छी है। यहां का एक्यूआई लेवल 80  दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो खजुराहो में 117, मंदसौर में 125, बुरहानपुर में 130 और इंदौर में 192 दर्ज हुई।

एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...

Air Quality Meters 11 दिसंबर

मध्यप्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

एमपी मौसम विभाग की मानें तो दिसंबर जनवरी में वेव यानी, सर्द हवाओं के साथ घने कोहरा छाया रहेगा।खास करके इस बार सागर संभाग के जिले निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना, रीवा संभाग के मउगंज सीधी और सिंगरौली, जबलपुर संभाग के मंडला और डिंडोरी, इंदौर संभाग के झाबुआ, इंदौर और धार के उत्तरी हिस्से और पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। भोपाल संभाग के राजगढ़ और उज्जैन जिलों के कुछ-कुछ हिस्सों में अच्छी ठंड पड़ेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

weather report MP मध्य प्रदेश एमपी मौसम अनुमान weather report मौसम का हाल एमपी मौसम अलर्ट एमपी मौसम अपडेट MP weather report