मध्यप्रदेश में तापमान और AQI की स्थिति : जानें मौसम का हाल
मध्यप्रदेश के शहरों में ठंड का प्रभाव या तापमान कैसा रहा। देश में चलने वाली हवा से कहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई कहां बढ़ोतरी। वहीं, रोज प्रदेश में एयर क्वालिटी इंडेक्स कैसा रहा। यही सब बताएंगे द सूत्र की इस रिपोर्ट में...
MP Weather Report temperature and AQI Photograph: (the sootr)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
MP Weather Report : मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। सर्दी के मौसम में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे ठंड का असर कम हुआ है। हालांकि, कुछ जिलों में घना कोहरा कहर बरपा रहा है। देश के अलग-अलग स्थानों पर बने चार मौसमी सिस्टम के असर से हवा का रुख पूर्व और दक्षिण-पूर्व की ओर हो गया है, जिससे प्रदेश में ठंड का असर कम हो गया है।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। पचमढ़ी (नर्मदापुरम), नौगांव (छतरपुर), खजुराहो (छतरपुर), टीकमगढ़ और ग्वालियर जिलों में तापमान सामान्य से कम रहा और शेष सभी जिलों में सामान्य रहा। मध्यप्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 3.3 डिग्री और नौगांव (छतरपुर) में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया।
5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर
MP Weather Report temperature Photograph: (the sootr )
मप्र का AQI, मैहर की हवा सबसे साफ
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। देश के सबसे स्वच्छ शहर मैहर की हवा प्रदेश और देश के सबसे अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं राजधानी भोपाल की हवा में भी सुधार देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मैहर शहर की हवा सबसे अच्छी है। यहां का एक्यूआई लेवल 84 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो बुरहानपुर में 96, खजुराहो में 141, इंदौर में 177 और उज्जैन में 180 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
MP Weather Report temperature and AQI situation Photograph: (the sootr )
मध्यप्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुर कला, छतरपुर, टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी जिले में कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। हालांकि, इस दौरान किसी भी जगह शीतलहर या कड़ाके की ठंड का कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया गया है।