/sootr/media/media_files/2024/12/23/UAZ1BMkvkegefHbTte1V.jpg)
23 December MP Weather Report temperature Photograph: (the sootr)
MP Weather Report : मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर पलटी मारी है। भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में सुबह से ही कोहरा छाया रहा। सुबह-सुबह स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को अपने वाहनों की लाइट जलाकर निकलना पड़ा। इसके अलावा मुरैना, भिंड, विदिशा, सागर, डिंडोरी, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल और बुरहानपुर में बादल छाए रहे।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। नौगांव (छतरपुर), पचमढ़ी (नर्मदापुरम), खजुराहो (छतरपुर), टीकमगढ़ और कल्याणपुर (शहडोल) जिलों में तापमान सामान्य से कम रहा और शेष सभी जिलों में सामान्य रहा। मध्यप्रदेश में सबसे कम तापमान नौगांव (छतरपुर) में 6.2 डिग्री और कल्याणपुर (शहडोल) में न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री दर्ज किया गया।
5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर
/sootr/media/media_files/2024/12/23/YvuqyLDK92aHp8L3gQ4s.jpg)
मप्र का AQI, खजुराहो की हवा सबसे साफ
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। देश के सबसे स्वच्छ शहर मैहर की हवा प्रदेश और देश के सबसे अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं राजधानी भोपाल की हवा में भी सुधार देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार खजुराहो शहर की हवा सबसे अच्छी है। यहां का एक्यूआई लेवल 124 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो ओरछा में 177, उमरिया में 200, रतलाम में 206 और उज्जैन में 230 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
/sootr/media/media_files/2024/12/23/3Riu4mfHiA6Vio42HMPb.jpg)
मध्यप्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते मप्र में उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी। जो अरब सागर से आएंगी। बंगाल की खाड़ी से हवाओं की दिशा बदलेगी। जिसके चलते प्रदेश में बादल छाए रहेंगे, और बारिश भी देखने को मिलेगी। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है। श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, सागर, रायसेन, भोपाल, शाजापुर, सीहोर, देवास, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, नरसिंहपुर में ठंडी हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक