MP Weather Report : इस सप्ताह देश में मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। मध्य प्रदेश में मौसम का सितम जारी है। पूरे प्रदेश में शीतलहर का कहर देखा जा रहा है। पूरा राजगढ़ कोहरे की चादर में लिपटा रहा, जिससे सुबह के वक़्त शहर और आसपास के इलाकों में जाने वाले को सड़क से गुजरने में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा। सड़कों पर विजिबिलिटी कम रही। ठंड से ठिठुरते लोग अलाव से खुद सेंकते नजर आए। वहीं, सड़कों पर कोहरे का असर इतना था कि वाहन रेंगते नजर आए।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में हल्का परिवर्तन देखने को मिला है। कल्याणपुर (शहडोल ), नौगांव (छतरपुर), पचमढ़ी (नर्मदापुरम), गिरवर (शाजापुर) और मरुखेड़ा (नीमच) में तापमान सामान्य से कम रहा और शेष सभी जिलों में सामान्य रहा। मध्यप्रदेश में सबसे कम तापमान कल्याणपुर (शहडोल ) में 4.3 डिग्री और नौगांव(छतरपुर) में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज किया गया।
5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर
मप्र का AQI, मैहर की हवा सबसे साफ
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। देश के सबसे स्वच्छ शहर सागर की हवा प्रदेश और देश के सबसे अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सागर शहर की हवा सबसे अच्छी है। यहां का एक्यूआई लेवल 80 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो मंदसौर में 90, उमरिया में 101, मैहर में 106 और बेतमा में 120 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
मध्यप्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में एमपी में हवाओं की रफ्तार और भी तेज होगी, जिसके कारण ठंड बढ़ेगी। आगामी 22 दिनों तक प्रदेश में कई जिलों में शीतलहर चलेगी और घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, रायसेन, सीधी, नौगांव, शिवपुरी, सतना, सिवनी, बालाघाट, गुना, उज्जैन, उमरिया, सिवनी में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की चेतावनी दी है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक