/sootr/media/media_files/2025/01/16/3J5hNJjCYZtcs1P0RvI8.jpg)
मौसम का हाल Photograph: (the sootr)
MP Weather Report : म मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। कहीं बर्फीली हवा और कोहरा छाया हुआ है तो कहीं धूप छाई हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित प्रदेश के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने वाली है। यहां तेज हवाओं का असर भी देखने को मिलेगा।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। पचमढ़ी, छतरपुर, मंडला, शहडोल और उमारिया जिलों में तापमान सामान्य से कम रहा और शेष सभी जिलों में सामान्य रहा। मध्यप्रदेश में सबसे कम तापमान मरूखेड़ा (नीमच) में 6.1 डिग्री और इंदौर में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया।
5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर
/sootr/media/post_attachments/61001cf7-db8.jpg)
मप्र का AQI, खजुराहो की हवा सबसे साफ
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। देश के सबसे स्वच्छ शहर मैहर की हवा प्रदेश और देश के सबसे अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं राजधानी भोपाल की हवा में भी सुधार देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार खजुराहो शहर की हवा सबसे अच्छी है। यहां का एक्यूआई लेवल 111 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो बुरहानपुर में 132, ग्वालियर में 137, इंदौर में 159 और भोपाल में 162 है।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
/sootr/media/post_attachments/3716850a-b9a.jpg)
मध्यप्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक मध्य प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, गुना, विदिशा, रायसेन, मुरैना, भिंड, आगर मालवा, नर्मदापुरम, शाजापुर, राजगढ़, सीहोर, बुरहानपुर, देवास, खंडवा, हरदा, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, बड़वानी, धार सहित 33 जिलों में मध्यम से तेज बारिश होगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us