MP Weather Report : मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से ठंड का टॉर्चर जारी है। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश में ठंड में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित प्रदेश के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने वाली है। यहां तेज हवाओं का असर भी देखने को मिलेगा।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। छतरपुर, राजगढ़, ग्वालियर, नीमच और टीकमगढ़ जिलों में तापमान सामान्य से कम रहा और शेष सभी जिलों में सामान्य रहा। मध्यप्रदेश में सबसे कम तापमान मरूखेड़ा (नीमच) में 6.1 डिग्री और इंदौर में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया।
5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर
/sootr/media/post_attachments/ee9af6ba-936.jpg)
मप्र का AQI, मैहर की हवा सबसे साफ
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। देश के सबसे स्वच्छ शहर मैहर की हवा प्रदेश और देश के सबसे अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं राजधानी भोपाल की हवा में भी सुधार देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मैहर शहर की हवा सबसे अच्छी है। यहां का एक्यूआई लेवल 95 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो खजुराहो में 128, भोपाल में 177, ग्वालियर में 178 और इंदौर में 185 है।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
/sootr/media/post_attachments/2c225caf-5b8.jpg)
मध्यप्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मध्य प्रदेश में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्दी के सितम से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। कोहरे और तेज हवाओं के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कई जिलों में पिछले कई दिनों से सूरज छिपा हुआ है, जिससे सर्दी का ज्यादा असर दिख रहा है। राज्य के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, खजुराहों, छतरपुर, छिंदवाड़ा और शिवपुरी में शिमला की तरह ठंडा हो रही है। विभाग ने कहा एमपी के कुछ इलाकों में अगले कुछ दिनों में बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग की मानें तो 18 जनवरी से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा, जिससे प्रदेश में बर्फीली हवा आएगी और ठिठुरन बढ़ेगी। 19 और 20 जनवरी को ठंड का असर तेज होगा।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें