/sootr/media/media_files/2025/10/01/mp-weather-update-2-october-2025-10-01-22-59-43.jpg)
Photograph: (The Sootr)
MP Weather Report : मानसून की विदाई के बीच मध्यप्रदेश में अगले चार दिनों तक हल्की बारिश का अनुमान है। दशहरे के दिन भी बारिश की संभावना जताई गई है। बुधवार को भोपाल में सुबह से धूप खिली रही।
अब तक प्रदेश के 12 जिलों में मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन 10 अक्टूबर तक पूरे मध्यप्रदेश में मानसून लौट जाएगा। इस बार सितंबर में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। औसत 45.2 इंच बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य 37.3 इंच से 7.8 इंच अधिक है।
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में अक्टूबर महीने में गर्मी, बारिश और ठंड का मिश्रित मौसम रहेगा। ग्वालियर में पारा 39 डिग्री तक पहुंचा है जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में गुलाबी ठंड के साथ बारिश भी हुई है।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पांच प्रमुख बड़े शहरों में भोपाल में 32.2°C डिग्री, इंदौर में 33.8°C डिग्री, ग्वालियर में 39°C डिग्री, उज्जैन में 32.9°C डिग्री और जबलपुर में 34°C डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
बारिश होने के के कारण कई शहरों में दिन के तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की गई। पचमढ़ी में दिन का तापमान 24.8 डिग्री तक आ गया। ग्वालियर में 39.0 डिग्री, खजुराहो में 36.4 डिग्री, पृथ्वीपुर में 35.5 डिग्री, सतना में 35.0 डिग्री और उमरिया में 33.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
बुधवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में दर्ज किया गया।
मध्यप्रदेश का मानसून मीटर
मध्यप्रदेश के 12 जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है। इन जिलों में ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम शामिल हैं। इसके अलावा, राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्सों में भी मानसून की विदाई दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं।
मध्यप्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर थोड़ा थम सा गया है। पूरे प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश की औसत वार्षिक बारिश 37.3 इंच है, जबकि इस सीजन में अब तक 45.2 इंच बारिश हो चुकी है। यह कुल लक्ष्य को पार कर चुका है यानी अबतक 122 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।
बता दें कि एमपी में अब तक 37.3 इंच पानी गिरना था। इसका मतलब है कि इस समय तक 7.9 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं, पिछले मानसून सीजन में मध्य प्रदेश में औसत 44 इंच बारिश हुई थी।
बुधवार को MP के मुरैना में 87.6 मिमी, गोहद में 67.0 मिमी, बमोरी में 60.0 मिमी, बरही में 52.0 मिमी, लखनादौन में 50.0 मिमी और अलीपुर में 48.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।
एमपी का मौसम पूर्वानुमान
MP weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र ने अक्टूबर की शुरुआत में बारिश की संभावना को और बढ़ा दिया है। इसी कारण, भले ही मानसून की विदाई का ऐलान हो चुका है, लेकिन लोकल वेदर सिस्टम या बारिश की बौछारों से कुछ समय के लिए भारी बारिश का दौर अभी भी देखा जा सकता है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश में 1 से 3 अक्टूबर तक बिजली गिरने और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 4 और 5 अक्टूबर को कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
इसके साथ ही 6 और 7 अक्टूबर के लिए फिलहाल कोई चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि अक्टूबर के पहले पांच दिनों में कई जिलों के निवासियों को छतरी और रेनकोट साथ रखना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें...
मौसम पूर्वानुमान (2 अक्टूबर) : दक्षिण भारत में उमस-गर्मी, MP और दिल्ली-NCR में बारिश का अनुमान