MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन 5 जिलों में भारी बारिश का रेड-ऑरेंज अलर्ट, जानें आज का मौसम

मध्य प्रदेश के शहरों में गर्मी का प्रभाव या तापमान कैसा रहा। देश में चलने वाली हवा से कहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई कहां बढ़ोतरी। वहीं, रोज प्रदेश में मानसून मीटर कैसा रहा। यही सब बताएंगे द सूत्र की इस रिपोर्ट में...

author-image
Manish Kumar
New Update
mp weather 18 august

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Weather Report :मध्यप्रदेश में रविवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। दतिया, गुना, नर्मदापुरम, खंडवा, दमोह, सिवनी, जबलपुर, धार, बड़वानी और खरगोन जैसे जिलों में बारिश हुई, जिनमें खंडवा में लगभग पौन इंच बारिश दर्ज की गई। सीहोर में सुबह घना कोहरा छाया रहा।

इसके पीछे मध्यप्रदेश के बीचों-बीच एक ट्रफ लाइन के गुजरने और चक्रवातीय सर्कुलेशन (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) का प्रभाव है। इस कारण प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में तेज बारिश का दौर जारी है। 18 अगस्त से बारिश का एक मजबूत सिस्टम सक्रिय होगा, जिसके परिणामस्वरूप कई इलाकों में अत्यधिक भारी या भारी बारिश हो सकती है।

मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पांच प्रमुख बड़े शहरों में भोपाल में 30.4 डिग्री, इंदौर में 31.1 डिग्री, ग्वालियर में 35.3 डिग्री, उज्जैन में 32.0 डिग्री और जबलपुर में 31.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

बारिश होने के के कारण कई शहरों में दिन के तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की गई। पचमढ़ी में दिन का तापमान 27.8 डिग्री तक आ गया। ग्वालियर में 35.3 डिग्री, सतना में 34.9 डिग्री, टीकमगढ़ में 34.8 डिग्री, दतिया में 34.5 डिग्री और गुना में 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

रविवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस खंडवा में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में दर्ज किया गया।

मध्यप्रदेश का मानसून मीटर

मध्यप्रदेश में इन दिनों मानसून फिर से अपने रंग में आ गई है और बारिश का दौर शुरू हो चुका है। इस कारण पूरे प्रदेश में तेज और मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश की औसत वार्षिक बारिश 37 इंच है, जबकि इस सीजन में अब तक 31 इंच बारिश हो चुकी है।

यह कुल लक्ष्य का 84 प्रतिशत है। अब बारिश का आंकड़ा निर्धारित लक्ष्य से केवल 6 इंच दूर है। वहीं, इस समय तक 6.2 इंच अधिक बारिश हुई है। मध्यप्रदेश में ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे जिलों में तो सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है, वहीं कई जिलों में 80 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है।

रविवार को MP के सेंधवा में 192.0 मिमी, पांढुर्णा में 188.3 मिमी, खाचरौद में 81.0 मिमी, सेंधवा में 75.0 मिमी, मनावर में 72.1 मिमी और बिछुआ में 63.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून टर्फ जैसलमेर, जोधपुर, कोटा से होते हुए गुना-बैतूल और दक्षिणी छत्तीसगढ़ तक गुजर रही है। इसी के साथ लो प्रेशर एरिया की गतिविधियां भी जारी हैं। इसके अलावा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक और टर्फ सक्रिय है, जिससे मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। 18 अगस्त से एक नया लो प्रेशर एरिया एक्टिव होने की संभावना है।

इन जिलों में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश में 18 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान है, जिसके लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बड़वानी और बुरहानपुर में 24 घंटे में 8.5 इंच से अधिक बारिश हो सकती है, जिसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

धार, खरगोन और खंडवा में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा, इंदौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित रहने की अपील की है, क्योंकि भारी बारिश के कारण जलभराव और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

MP Weather update | आज का मौसम | भारी बारिश का अलर्ट | मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट | मौसम पूर्वानुमान | IMD मौसम पूर्वानुमान | एमपी का मौसम पूर्वानुमान | मध्य प्रदेश मौसम पूर्वानुमान

आज का मौसम MP weather मौसम पूर्वानुमान MP weather report MP Weather update एमपी का मौसम पूर्वानुमान मानसून मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट भारी बारिश का अलर्ट मध्य प्रदेश मौसम पूर्वानुमान IMD मौसम पूर्वानुमान