/sootr/media/media_files/2025/08/25/mp-weather-26-august-2025-08-25-22-58-14.jpg)
Photograph: (The Sootr)
MP Weather Report :मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार को भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, पचमढ़ी, रतलाम, शाजापुर, श्योपुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सागर, सतना, धार समेत 15 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश हुई।
राजधानी भोपाल में दोपहर के समय आधे घंटे तक मूसलधार बारिश हुई, जबकि ग्वालियर में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई। पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के 30 से अधिक जिलों में बारिश दर्ज की गई। इसमें ग्वालियर और रीवा में 1.3 इंच, खजुराहो में 1.2 इंच, पचमढ़ी में 1.1 इंच और उमरिया में 1 इंच बारिश हुई।
मौसम विभाग ने भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और सागर संभाग के 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट जिले शामिल हैं।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पांच प्रमुख बड़े शहरों में भोपाल में 27.6 डिग्री, इंदौर में 27.2 डिग्री, ग्वालियर में 27.4 डिग्री, उज्जैन में 28.5 डिग्री और जबलपुर में 28.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
बारिश होने के के कारण कई शहरों में दिन के तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की गई। पचमढ़ी में दिन का तापमान 22.6 डिग्री तक आ गया। नरसिंहपुर में 31.0 डिग्री, खजुराहो में 30.0 डिग्री, मुरैना में 29.5 डिग्री, खरगौन में 29.4 डिग्री और देवास में 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
सोमवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस नरसिंहपुर में दर्ज किया गया।
मध्यप्रदेश का मानसून मीटर
मध्यप्रदेश में इन दिनों मानसून फिर से अपने रंग में आ गई है और बारिश का दौर शुरू हो चुका है। इस कारण पूरे प्रदेश में तेज और मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश की औसत वार्षिक बारिश 37 इंच है, जबकि इस सीजन में अब तक 35.1 इंच बारिश हो चुकी है।
यह कुल लक्ष्य का 95 प्रतिशत है। अब बारिश का आंकड़ा निर्धारित लक्ष्य से केवल 1.9 इंच दूर है। वहीं, इस समय तक 6.8 इंच अधिक बारिश हुई है। मध्यप्रदेश में ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे जिलों में तो सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है, वहीं कई जिलों में 80 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है।
सोमवार को MP के इंदरगढ़ में 92.0 मिमी, अलीराजपुर में 88.2 मिमी, रामपुर बाघेलान में 84.4 मिमी, मझगांव में 78.0 मिमी, डिंडोरी में 77.2 मिमी और बिलहरी में 70.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश में अगले चार दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इसका मुख्य कारण एक मानसून ट्रफ लाइन है, जो दतिया और सीधी से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके अलावा, एक और ट्रफ लाइन प्रदेश के मध्य से गुजर रही है, जबकि दक्षिणी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। इन तीनों मौसमी गतिविधियों के कारण प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश में 26 अगस्त को भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने श्योपुर, मुरैना, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इसके अलावा, प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। यहां गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम में हो रहे इस बदलाव से कई जगहों पर तापमान में गिरावट आने और मौसम सुहावना होने की उम्मीद है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
आज का मौसम | एमपी में आज का मौसम | मौसम पूर्वानुमान | IMD मौसम पूर्वानुमान | एमपी का मौसम पूर्वानुमान | मध्य प्रदेश मौसम पूर्वानुमान | भारी बारिश का अलर्ट | मॉनसून | mp weather alert | MP weather Forecast | MP weather news | MP Weather update