पारे ने लगाया गोता, दो दिन बाद बढ़ेगी गर्मी, जानें मौसम का हाल

मध्य प्रदेश के शहरों में ठंड का प्रभाव या तापमान कैसा रहा। देश में चलने वाली हवा से कहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई कहां बढ़ोतरी। वहीं, रोज प्रदेश में एयर क्वालिटी इंडेक्स कैसा रहा। यही सब बताएंगे द सूत्र की इस रिपोर्ट में... 

Advertisment
author-image
Manish Kumar
New Update
MP Weather 24 feb
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP Weather Report : मध्य प्रदेश में सोमवार को सभी संभागों के जिलों में मौसम सूखा ही रहा। अधिकतम तापमान की बात की जाए तो सभी संभागों में रविवार के मुकाबले सोमवार को कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिला। प्रदेश के सभी संभाग के जिलों में सामान्य के मुकाबले सोमवार को तापमान 2 से 4 डिग्री कम रहा। सोमवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस बड़वानी में दर्ज किया गया।

मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के तकरीबन सभी संभागों के जिलों के मौसम में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला। मौसम विभाग की मानें तो अभी मंगलवार को भी ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है। न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो सभी संभागों के जिलों में सोमवार को मामूली बदलाव देखने को मिला। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन समेत कई जिलों के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस और बड़वानी में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर  

MP Weather Temperature 24 feb

मप्र का AQI, मैहर की अच्छी रही हवा

मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर मैहर की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं ग्वालियर शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 149 दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मैहर शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का एक्यूआई लेवल 68 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो जबलपुर में 108, इंदौर में 110 और भोपाल में 116 दर्ज हुई।

एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...

AQI Situtation 24 feb

मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

मध्य प्रदेश में 25 फरवरी यानी मंगलवार को भी मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक-दो दिनों में दिन-रात के पारे में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी। हालांकि, फिलहाल दिन और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी। प्रदेश के 5 बड़े शहर- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में सामान्य के मुकाबले तापमान 2 से 4 डिग्री बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है। मंगलवार को ग्वालियर और सागर संभाग के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना के साथ प्रदेशभर का मौसम सूखा और गर्माहट भरा ही रहने का अनुमान है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP weather MP weather news एमपी मौसम Madhya Pradesh weather MP weather Forecast मध्य प्रदेश मौसम अपडेट Madhya Pradesh Weather News mp weather alert मध्य प्रदेश मौसम अनुमान मध्य प्रदेश मौसम Madhya Pradesh weather forecast मध्य प्रदेश मौसम पूर्वानुमान