/sootr/media/media_files/2025/02/24/cgQlB5gyyasqffquUyXZ.jpg)
MP Weather Report : मध्य प्रदेश में सोमवार को सभी संभागों के जिलों में मौसम सूखा ही रहा। अधिकतम तापमान की बात की जाए तो सभी संभागों में रविवार के मुकाबले सोमवार को कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिला। प्रदेश के सभी संभाग के जिलों में सामान्य के मुकाबले सोमवार को तापमान 2 से 4 डिग्री कम रहा। सोमवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस बड़वानी में दर्ज किया गया।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के तकरीबन सभी संभागों के जिलों के मौसम में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला। मौसम विभाग की मानें तो अभी मंगलवार को भी ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है। न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो सभी संभागों के जिलों में सोमवार को मामूली बदलाव देखने को मिला। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन समेत कई जिलों के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस और बड़वानी में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर
मप्र का AQI, मैहर की अच्छी रही हवा
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर मैहर की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं ग्वालियर शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 149 दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मैहर शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का एक्यूआई लेवल 68 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो जबलपुर में 108, इंदौर में 110 और भोपाल में 116 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मध्य प्रदेश में 25 फरवरी यानी मंगलवार को भी मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक-दो दिनों में दिन-रात के पारे में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी। हालांकि, फिलहाल दिन और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी। प्रदेश के 5 बड़े शहर- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में सामान्य के मुकाबले तापमान 2 से 4 डिग्री बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है। मंगलवार को ग्वालियर और सागर संभाग के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना के साथ प्रदेशभर का मौसम सूखा और गर्माहट भरा ही रहने का अनुमान है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक