मार्च में ही होने लगा मई का अहसास, 39 के पार पहुंचा पारा, जानें मौसम का हाल

मध्य प्रदेश के शहरों में गर्मी का प्रभाव या तापमान कैसा रहा। देश में चलने वाली हवा से कहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई कहां बढ़ोतरी। वहीं, रोज प्रदेश में एयर क्वालिटी इंडेक्स कैसा रहा। यही सब बताएंगे द सूत्र की इस रिपोर्ट में... 

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
MP Weather Temperature Report 11 march
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP Weather Report : मध्य प्रदेश में मंगलवार को सभी संभागों के जिलों में मौसम सूखा ही रहा। अधिकतम तापमान की बात की जाए तो सभी संभागों में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को 2 से 5 डिग्री की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। प्रदेश के सभी संभाग के जिलों में सामान्य के मुकाबले मंगलवार को तापमान 2 से 5 डिग्री ज्यादा रहा। मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस शहडोल में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में दर्ज किया गया।

मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम

मध्‍य प्रदेश में बीते 24 घंटों की बात की जाए तो ज्यादातर जगह मौसम सूखा ही देखने को मिला। प्रदेश के भोपाल, रीवा, जबलपुर, शहडोल, उज्जैन, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग में पारा करीब 2 से 5 डिग्री तक ज्यादा रहा जबकि बाकी संभागों के जिलों में दिन-रात का तापमान 2 से 3 डिग्री तक ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में राजगढ़ में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल, इंदौर और रतलाम में भी पारा 38 डिग्री के आसपास रहा जबकि धार की रात सबसे गर्म रही और तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को भी पूरे प्रदेश में ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है।

5 सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाले शहर

 MP Weather Temperature 11 march

मप्र का AQI, सागर की अच्छी रही हवा

मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर मैहर की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं 
ओरछा शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 189 दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मैहर शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का एक्यूआई लेवल 108 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो इंदौर में 152, भोपाल में 166 और ग्वालियर में 170 दर्ज हुई।

एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...

Air Quality Meters 11 march

मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

मध्य प्रदेश में 12 मार्च यानी बुधवार को मौसम में गर्मी होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में धूप में गर्मी बढ़ेगी और पूरे प्रदेश में दिन-रात का पारा भी बढ़ेगा। हालांकि, फिलहाल दिन और रात के तापमान में 3 से 6 डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है। प्रदेश के 5 बड़े शहर- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में सामान्य के मुकाबले तापमान 2 से 6 डिग्री बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, मार्च के दूसरे सप्ताह से प्रदेश के कुछ इलाकों में लू चलने का भी अनुमान जताया गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP weather MP weather news एमपी मौसम MP weather Forecast एमपी मौसम न्यूज एमपी मौसम अपडेट एमपी मौसम तापमान एमपी मौसम अनुमान mp weather alert एमपी मौसम अलर्ट