MP Weather Report : मध्य प्रदेश में गुरुवार को मौसम में बदलाव देखा गया। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों जैसे भोपाल, सीहोर, रायसेन, ग्वालियर और बालाघाट में बारिश हुई। बालाघाट में सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद दोपहर में तेज बारिश हुई। वहीं, सीहोर में शाम को रिमझिम बारिश देखी गई। भोपाल समेत कई क्षेत्रों में बादल भी घिरे हुए हैं, और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई है। गुरुवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस सीधी में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस नर्मदापुरम में दर्ज किया गया।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों की बात की जाए तो भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में हल्की बारिश देखने को मिली जबकि ज्यादातर जगह मौसम सूखा और सामान्य ही देखने को मिला। प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में दिन-रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की कमी देखने को मिली। प्रदेश में नर्मदापुरम में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में भी पारा 36 डिग्री के आसपास ही रहा। खंडवा की रात सबसे गर्म रही और तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को पूरे प्रदेश में कई इलाकों में बारिश-ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
5 सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाले शहर
/sootr/media/media_files/2025/04/03/mp-weather-temperature-report-3-april-752249.jpg)
मप्र का AQI, मैहर की अच्छी रही हवा
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर मैहर की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं देवास शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 183 दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मैहर शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का एक्यूआई लेवल 66 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो जबलपुर में 156, भोपाल में 163 और इंदौर में 177 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
/sootr/media/media_files/2025/04/03/air-quality-meters-3-april-963831.jpg)
मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से खरगोन, खंडवा, हरदा और बैतूल में ओले गिरने की संभावना जताई गई है। ग्वालियर और जबलपुर समेत मध्यप्रदेश के आधे हिस्से में आंधी और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, पन्ना, कटनी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, रायसेन, नर्मदापुरम और सीहोर में गरज-चमक और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में भी राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम के इस बदलाव से जहां आम लोग राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं किसान वर्ग के लिए यह स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
thesootr links