MP के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि, तपिश से थोड़ी राहत, जानें मौसम का हाल
मध्य प्रदेश के शहरों में गर्मी का प्रभाव या तापमान कैसा रहा। देश में चलने वाली हवा से कहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई कहां बढ़ोतरी। वहीं, रोज प्रदेश में एयर क्वालिटी इंडेक्स कैसा रहा। यही सब बताएंगे द सूत्र की इस रिपोर्ट में...
MP Weather Report : मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर तेवर बदल लिए हैं। शनिवार को राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। पश्चिमी विक्षोभ और दो चक्रवातीय परिसंचरण के कारण बारिश और आंधी का सिलसिला जारी है। शनिवार को ग्वालियर, धार और सिंगरौली में तेज बारिश हुई, जबकि बड़वानी जिले के सेंधवा में चने के आकार के ओले गिरे। इंदौर में भी हल्की बारिश देखी गई। पिछले 24 घंटे में राज्य के 17 जिलों में बारिश दर्ज की गई, जिसमें इंदौर और धार के कुछ इलाकों में तेज बरसात हुई।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को मध्य प्रदेश के कई बड़े शहरों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। शनिवार को ग्वालियर, धार और सिंगरौली में भारी बारिश हुई, जबकि बड़वानी जिले के सेंधवा में चने के आकार के ओले गिरे। इंदौर में भी हल्की बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में राज्य के 17 जिलों में बारिश हुई, जिसमें इंदौर और धार के कुछ इलाकों में तेज बारिश देखी गई। प्रदेश के कई जिलों में ठंडी हवाएं चलने लगीं, जिससे मौसम सुहावना हो गया। लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और बदलाव की संभावना जताई है। शनिवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस खंडवा में दर्ज किया गया।
5 सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाले शहर
Photograph: (the sootr)
मप्र का AQI, खजुराहो की अच्छी रही हवा
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर खजुराहो की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं देवास शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 158 दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मैहर शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का एक्यूआई लेवल 85 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो भोपाल में 136, जबलपुर में 142 और इंदौर में 150 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
Photograph: (the sootr)
मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और दो चक्रवातीय परिसंचरण के कारण बारिश और आंधी का सिलसिला जारी है। इस स्थिति में 15 अप्रैल तक मौसम का यही मिजाज बना रह सकता है। हालांकि इस दौरान तापमान में गिरावट आएगी और लू से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों में और अधिक बारिश और आंधी की संभावना जताई है।