MP के कई जिलों में बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी, फिर बढ़ेगी गर्मी, जानें मौसम का हाल
मध्य प्रदेश के शहरों में गर्मी का प्रभाव या तापमान कैसा रहा। देश में चलने वाली हवा से कहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई कहां बढ़ोतरी। वहीं, रोज प्रदेश में एयर क्वालिटी इंडेक्स कैसा रहा। यही सब बताएंगे द सूत्र की इस रिपोर्ट में...
MP Weather Report : मध्य प्रदेश में एक तरफ तो भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि ने लोगों को राहत दी है। रविवार को खरगोन के महेश्वर, धार के मांडू, शाजापुर, सागर, सतना, टीकमगढ़, मऊगंज और राजगढ़ में बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई और गर्मी से राहत मिली। रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, नर्मदापुरम में 40.2 डिग्री, खंडवा और धार में 40.1 डिग्री, खरगोन और नरसिंहपुर में 40 डिग्री, जबकि शाजापुर में 39.7 डिग्री, रतलाम में 39.5 डिग्री और गुना में 39 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बड़े शहरों में भोपाल का तापमान 38.8 डिग्री, इंदौर का 38.6 डिग्री, ग्वालियर का 36 डिग्री, उज्जैन का 38.5 डिग्री और जबलपुर का 37.4 डिग्री था। रविवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस खंडवा में दर्ज किया गया।
5 सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाले शहर
Photograph: (the sootr)
मप्र का AQI, दमोह की अच्छी रही हवा
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर दमोह की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं ग्वालियर शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 142 दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दमोह शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का एक्यूआई लेवल 68 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो जबलपुर में 90, भोपाल में 111 और इंदौर में 114 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
Photograph: (the sootr)
मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में तीन सक्रिय मौसम प्रणालियों के कारण हल्की बारिश और आंधी का दौर जारी रहेगा। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ के असर में कमी आने के बाद 15 अप्रैल को मौसम साफ हो जाएगा। 16 अप्रैल से प्रदेश में लू चलने की संभावना है।