MP Weather Report : मध्य प्रदेश में इन दिनों दो तरह के मौसम नजर आ रहे हैं। कहीं बारिश तो कही भीषण गर्मी देखने को मिल रही है। सोमवार को सिवनी, छिंदवाड़ा, सिंगरौली, बालाघाट, पांढुर्णा, बैतूल, रीवा सहित कई अन्य जिलों में बादल छाए रहे। कई जगह बूंदाबांदी भी देखने को मिली। 15 अप्रैल को पूरे प्रदेशभर में मौसम साफ रहने का अनुमान है। कहीं पर भी बारिश की संभावना नहीं है। मंगलवार से गर्मी का असर देखने को मिलने लगेगा। वहीं 16 अप्रैल से प्रदेश में लू चलने लगेगी। जिसके बाद भीषण गर्मी का असर देखने को मिलेगा।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक तापमान धार का 41 डिग्री, खंडवा में 40.5 डिग्री, नर्मदापुरम में 40 डिग्री, भोपाल में 39.5 डिग्री और रतलाम का 39.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
5 सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाले शहर
/sootr/media/post_attachments/ea44ffb9-95e.jpg)
मप्र का AQI, दमोह की अच्छी रही हवा
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर सागर की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं ग्वालियर शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 147 दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सागर शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का एक्यूआई लेवल 67 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो इंदौर में 96, भोपाल में 133, ग्वालियर में 147 दर्ज की गई है।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
/sootr/media/post_attachments/13b1fb9c-a74.jpg)
मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में दो दर्जन से अधिक जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार, मैहर, उमरिया, सतना, कटनी, सिंगरौली आदि में तेज हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं ग्वालियर, अनूपपुर, बुरहानपुर, टीकमगढ़, शहडोल, जबलपुर, दतिया, डिंडोरी, सिवनी आदि में बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है।
thesootr links