MP Weather Update : स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव, लेकिन पारा 41 डिग्री के पार, जानें मौसम का हाल

मध्य प्रदेश के शहरों में गर्मी का प्रभाव या तापमान कैसा रहा। देश में चलने वाली हवा से कहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई कहां बढ़ोतरी। वहीं, रोज प्रदेश में एयर क्वालिटी इंडेक्स कैसा रहा। यही सब बताएंगे द सूत्र की इस रिपोर्ट में... 

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
mp weather 12 may

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP Weather Report : मध्य प्रदेश में सोमवार को कई जिलों में पूरे दिन धूप रही, लेकिन शाम होते-होते मौसम ने अचानक करवट बदली और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई।

भोपाल के कई इलाके में भी जोरदार बारिश हुई। साथ ही मंदसौर, शहडोल, इंदौर, छतरपुर, सागर, खरगोन और अशोकनगर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।

मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम

सोमवार को प्रदेश में कई दिनों के बाद कई शहरों का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा। एमपी का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बड़े शहरों की बात की जाए तो भोपाल का तापमान 38.4 डिग्री, इंदौर में 36.7 डिग्री, ग्वालियर में 40.4 डिग्री, उज्जैन में 37.8 डिग्री और जबलपुर में 38.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

सोमवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस खजुराहो (छतरपुर) में दर्ज किया गया।

5 सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाले शहर

मप्र का AQI, मैहर की अच्छी रही हवा

मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर मैहर की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं ग्वालियर शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 168 दर्ज किया गया। 


मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मैहर शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का एक्यूआई लेवल 66 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो इंदौर में 101, भोपाल में 110 और जबलपुर में 113 दर्ज हुई।

एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...

मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और टर्फ का प्रभाव है, जिसके कारण तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 42 जिलों में बारिश और आंधी का अनुमान जताया है। इनमें भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, अनुपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, दमोह, और सागर जिले शामिल हैं। वहीं, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा जिलों में बारिश और आंधी के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 14 मई के बाद मौसम में सुधार के संकेत हैं, लेकिन इसके साथ ही तापमान में वृद्धि हो सकती है, जिससे गर्मी और उमस में भी इजाफा होने की संभावना है।

thesootr links

मध्य प्रदेश मौसम | मध्य प्रदेश मौसम अपडेट | मध्य प्रदेश मौसम अनुमान | mp weather alert | MP weather Forecast | mp news hindi 

MP weather MP weather Forecast मध्य प्रदेश मौसम अपडेट mp weather alert मध्य प्रदेश मौसम अनुमान मध्य प्रदेश मौसम mp news hindi