मध्य प्रदेश में 15 मई से अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

मध्य प्रदेश के शहरों में गर्मी का प्रभाव या तापमान कैसा रहा। प्रदेश में चलने वाली हवा से कहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई कहां बढ़ोतरी। वहीं, रोज प्रदेश में एयर क्वालिटी इंडेक्स कैसा रहा। यही सब बताएंगे द सूत्र की इस रिपोर्ट में... 

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp-weather-forecast-rain
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Weather Report: मध्य प्रदेश में अरब सागर से आ रही नमी ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। दिन में तीखी धूप और उमस लोगों को परेशान कर रही है, जबकि दोपहर बाद बादल छाने और कहीं छिटपुट तो कहीं जोरदार बारिश देखने को मिली। बुधवार को राजधानी भोपाल में बादल छाए रहे कई जगह बूंदाबांदी भी हुई। रायसेन, नीमच और मंदसौर सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई जबकि दूसरी तरफ कई क्षेत्रों में काफी गर्मी रही।  बुधवार को भोपाल में बादल छाए रहे कई जगह बूंदाबांदी भी हुई। 

मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम

बुधवार को प्रदेश में कई दिनों के बाद  कई शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा। शहरों की बात की जाए तो खजुराहो में 42.4 डिग्री,नौगांव 42.0 डिग्री, सतना 41.8 डिग्री, ग्वालियर 41.4 डिग्री और रीवा 41.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

5 सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाले शहर 

मप्र का AQI, देवास की अच्छी रही हवा

मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर देवास की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं ग्वालियर शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 132 दर्ज किया गया।

मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार देवास शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का एक्यूआई लेवल 73 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो इंदौर में 91 , भोपाल में 111 और जबलपुर में 113 दर्ज हुई।

एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...


मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

मध्य प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया हे। प्रदेश के कई जिलों में 15 मई से अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। बरसात के बाद दिन और रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। मध्य प्रदेश में दो दर्जन से अधिक जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी। पूर्वानुमान की बात मानें तो इंदौर, मुरैना, रायसेन, छिंदवाड़ा, बालाघाट, भिंड,देवास, गुना, शाजापुर, बैतूल, सीहोर, देवास,बदतिया, नर्मदापुरम आदि में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग की ओर से कुछ जिलों में आंधी और ओलावृष्टि पर भी अलर्ट जारी किया गया है।

thesootr links

एमपी मौसम अपडेट | mp weather alert | MP weather Forecast | mp news hindi एमपी मौसम मध्य प्रदेश मौसम अपडेट

MP weather report मध्य प्रदेश मौसम अपडेट एमपी मौसम एमपी मौसम अपडेट mp weather alert MP weather Forecast mp news hindi