MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सोमवार को तेज गर्मी के साथ-साथ आंधी और बारिश का दौर भी देखने को मिला। प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। सीधी में लगभग सवा इंच पानी गिरा जबकि शिवपुरी में आधा इंच वर्षा दर्ज की गई।
भोपाल, इंदौर, देवास, दमोह, गुना, सागर, छिंदवाड़ा, रायसेन, शिवपुरी, बड़वानी, मऊगंज, रतलाम और बीना जैसे इलाकों में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहा।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, खजुराहो में तापमान 43.8 डिग्री, ग्वालियर में 43.7 और गुना में 43.4 डिग्री, सीधी में 43.4 डिग्री तथा शिवपुरी और टीकमगढ़ में 43 डिग्री सेल्सियस रहा। दूसरी तरफ, सतना, रीवा, दमोह, उमरिया, सागर, रायसेन, रतलाम और खंडवा जैसे इलाकों में भी तापमान 40 डिग्री से अधिक बना रहा।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
सोमवार को प्रदेश में कई दिनों के बाद कई शहरों का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा। एमपी का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बड़े शहरों की बात की जाए तो ग्वालियर में 43.7, भोपाल में 40.2 डिग्री, इंदौर में 38.6 डिग्री, उज्जैन में 40.5 डिग्री, जबलपुर में 40.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
सोमवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस नरसिंहपुर में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस खजुराहो (छतरपुर) में दर्ज किया गया।
5 सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाले शहर
/sootr/media/post_attachments/a182b32b-059.jpg)
मप्र का AQI, देवास की अच्छी रही हवा
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर देवास की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं ग्वालियर शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 162 दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार देवास शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का एक्यूआई लेवल 86 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो इंदौर में 86, भोपाल में 87 और जबलपुर में 97 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
/sootr/media/post_attachments/c67b723e-126.jpg)
मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में फिलहाल एक चक्रवातीय परिसंचरण (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) सक्रिय है, जिससे मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। यह स्थिति पश्चिमी विक्षोभ, टर्फ और साइक्लोनिक सिस्टम की सक्रियता के कारण बनी हुई है।
मौसम विभाग की मानें तो बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, अनुपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है।
दूसरी तरफ, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक यानी 21 मई तक आंधी, बारिश के साथ-साथ लू चलने का भी अलर्ट जारी किया है।
thesootr links
एमपी मौसम | एमपी मौसम अपडेट | मध्य प्रदेश मौसम