MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 15 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

मध्य प्रदेश के शहरों में गर्मी का प्रभाव या तापमान कैसा रहा। देश में चलने वाली हवा से कहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई कहां बढ़ोतरी। वहीं, रोज प्रदेश में एयर क्वालिटी इंडेक्स कैसा रहा। यही सब बताएंगे द सूत्र की इस रिपोर्ट में... 

author-image
Manish Kumar
New Update
MP Weather Update 22 may

AI Generated Image Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP Weather Update : मध्य प्रदेश के 13 से अधिक जिलों में बुधवार को तेज आंधी और बारिश देखने को मिली। कई इलाकों में ओले भी गिरे।

भोपाल और इंदौर में दोपहर तक तेज गर्मी रही, लेकिन बाद में हल्की बारिश शुरू हो गई। सीहोर के कई गांवों में ओले पड़े। रतलाम और विदिशा में तेज आंधी का मौसम बना रहा। धार, रतलाम, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, रायसेन, रीवा, सागर और बालाघाट में भी बारिश जारी रही।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, खजुराहो में पारा 45.4 डिग्री और नौगांव में 45.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। टीकमगढ़ में 44.8 डिग्री, गुना में 44.4 डिग्री, शिवपुरी में 44.2 डिग्री, सतना में 43.5 डिग्री, दमोह में 42 डिग्री, सीधी में 41.9 डिग्री, उमरिया, रीवा-सागर में 41 डिग्री और मंडला में 40.2 डिग्री दर्ज किया गया।

मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम

बुधवार को प्रदेश में कई दिनों के बाद कई शहरों का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा। रतलाम का तापमान सबसे कम रहा जहां 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बड़े शहरों की बात की जाए तो ग्वालियर में सबसे ज्यादा 44.6 डिग्री, भोपाल में 39.1 डिग्री, इंदौर में 36.8 डिग्री, जबलपुर में 41 डिग्री और उज्जैन में पारा 38.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

बुधवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस खंडवा में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस खजुराहो (छतरपुर) में दर्ज किया गया।

5 सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाले शहर

मप्र का AQI, मैहर की अच्छी रही हवा

मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर मैहर की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं ग्वालियर शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 153 दर्ज किया गया।

मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मैहर शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का एक्यूआई लेवल 71 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो इंदौर में 95, जबलपुर में 96 और भोपाल में 117 दर्ज हुई।

एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...

मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर के ऊपरी हवा के हिस्से में एक चक्रवात सक्रिय है, जो गुरुवार तक कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो सकता है।

इसके साथ ही, पंजाब के पास भी ऊपरी हवा में एक और चक्रवात बना हुआ है, जिससे निकलने वाली पूर्व-पश्चिम दिशा की ट्रफ लाइन हरियाणा, उत्तर मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम होते हुए बांग्लादेश तक फैली हुई है।

इन दोनों प्रणालियों का मिलाजुला प्रभाव प्रदेश के मौसम पर नजर आने लगा है। प्रदेश में अब प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं, जिसके कारण अगले पांच दिनों में कई जिलों में बीच-बीच में बारिश होने की संभावना है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जबलपुर इंदौर भोपाल मौसम विभाग गर्मी ओले आंधी बारिश मध्य प्रदेश MP Weather update MP weather