MP Weather Update : मध्य प्रदेश में गुरुवार को मौसम में फिर बदलाव देखने को मिला। कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। भोपाल में रात के समय अचानक तेज हवाओं ने दस्तक दी और शहर के विभिन्न हिस्सों में बूंदाबांदी भी हुई। रायसेन जिले में भी रात को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।
प्रदेश के 13 से अधिक जिलों में गुरुवार को भी आंधी-बारिश का दौर जारी रहा। कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने की भी सूचना मिली। भोपाल और इंदौर में दोपहर तक कड़क धूप और तेज गर्मी का सामना करना पड़ा, लेकिन बाद में हल्की बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। सीहोर के कई गांवों में ओलावृष्टि हुई। इसके अलावा रतलाम और विदिशा में तेज आंधी का प्रकोप रहा। धार, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, रायसेन, रीवा, सागर और बालाघाट में भी बारिश का सिलसिला जारी रहा।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, खजुराहो में पारा 46 डिग्री और नौगांव में 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। टीकमगढ़ में 44.5 डिग्री, गुना में 44.4 डिग्री, शिवपुरी में 44.2 डिग्री, सतना में 43.6 डिग्री, दमोह में 42 डिग्री, सीधी में 41.9 डिग्री, उमरिया, रीवा-सागर में 41 डिग्री और मंडला में 40.2 डिग्री दर्ज किया गया।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
गुरुवार को प्रदेश में कई दिनों के बाद कई शहरों का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा। पचमढ़ी का तापमान सबसे कम रहा जहां 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बड़े शहरों की बात की जाए तो ग्वालियर में सबसे ज्यादा 44.6 डिग्री, भोपाल में 39.1 डिग्री, इंदौर में 36.8 डिग्री, जबलपुर में 41 डिग्री और उज्जैन में पारा 38.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
गुरुवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस खंडवा में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस खजुराहो (छतरपुर) में दर्ज किया गया।
5 सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाले शहर
/sootr/media/post_attachments/f9c166e6-1ab.jpg)
मप्र का AQI, मैहर की अच्छी रही हवा
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर मैहर की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं उज्जैन शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 136 दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मैहर शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का एक्यूआई लेवल 69 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो भोपाल में 81, जबलपुर में 86 और इंदौर में 101 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
/sootr/media/post_attachments/a6b89746-389.jpg)
मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के ऊपर एक ट्रफ लाइन गुजर रही है और साथ ही एक सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी मौजूद है। इसी कारण प्रदेश में लगातार आंधी-बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
MP News | mp news hindi | एमपी मौसम | एमपी मौसम अपडेट | मध्य प्रदेश मौसम | मध्य प्रदेश मौसम अपडेट