/sootr/media/media_files/2025/05/28/t17jKK74p4AoauesXv6Y.jpg)
Photograph: (the sootr)
MP Weather Report : मध्यप्रदेश में नौतपा के दौरान भी बारिश हो रही है और प्री मानसून की गतिविधि पूरे प्रदेश में सक्रिय दिखाई दे रही है। बुधवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज आंधी और बारिश हुई।
पिछले 24 घंटे के दौरान बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक खंडवा में 49 मिमी, रायसेन में 36.6 मिमी, खरगोन में 35.4 मिमी, इंदौर में 28.4 मिमी, छिंदवाड़ा में 24 मिमी, गुना में 20.8 मिमी, नर्मदापुरम में 13.6 मिमी, धार में 7.2 मिमी, बैतूल में 6.4 मिमी, भोपाल में 6.2 मिमी तथा मंडला और नरसिंहपुर में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, 31 मई तक प्री मानसून की सक्रियता बनी रहेगी और तेज आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि मानसून जून के दूसरे सप्ताह के अंत तक मध्यप्रदेश में प्रवेश कर सकता है।
मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर जैसे प्रमुख शहरों में मंगलवार के मुकाबले दिन के तापमान में कोई खास अंतर नहीं आया। अधिकांश समय बादल छाए रहे और केवल भोपाल में थोड़ी देर के लिए धूप निकली। वहीं, खजुराहो में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
बुधवार को प्रदेश में कई दिनों के बाद कई शहरों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली और पारा 41 डिग्री के ऊपर पहुंच गया। खजुराहो में तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बड़े शहरों की बात की जाए तो भोपाल में 37.8 डिग्री, इंदौर में 38.3 डिग्री, ग्वालियर में 40.5 डिग्री, उज्जैन में 39.5 डिग्री और जबलपुर में 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
बुधवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस खंडवा में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस टीकमगढ़
5 सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाले शहर
/sootr/media/post_attachments/58ae2878-67c.jpg)
मप्र का AQI, मैहर की अच्छी रही हवा
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर मैहर की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं ग्वालियर शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 151 दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मैहर शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का एक्यूआई लेवल 67 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो जबलपुर में 88, भोपाल में 99 और इंदौर में 138 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
/sootr/media/post_attachments/b74759da-c11.jpg)
मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के आस-पास दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हैं, जबकि एक ट्रफ छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रही है। इस कारण प्रदेश में आंधी-बारिश का मौसम बना हुआ है। यह स्थिति आने वाले तीन दिनों तक यानि 31 मई तक जारी रहने की संभावना है।
इन जिलों में बारिश-आंधी का येलो अलर्ट
खरगोन, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर और बैतूल जिलों में भारी बारिश के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर, शाजापुर, देवास, बड़वानी, रतलाम, मंदसौर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, मैहर, कटनी, जबलपुर, उमरिया, डिंडौरी और नीमच में बारिश और तेज आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम का हाल | मध्य प्रदेश मौसम | मध्य प्रदेश मौसम अपडेट | MP weather Forecast | MP weather news | MP Weather update | mp weather alert
thesootr links
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us