MP Weather Update: मध्यप्रदेश में इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट , जानें आज का मौसम

मध्य प्रदेश के शहरों में गर्मी का प्रभाव या तापमान कैसा रहा। देश में चलने वाली हवा से कहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई कहां बढ़ोतरी। वहीं, रोज प्रदेश में एयर क्वालिटी इंडेक्स कैसा रहा। यही सब बताएंगे द सूत्र की इस रिपोर्ट में... 

author-image
Manish Kumar
New Update
MP Weather Temperature Report and Monsoon Meter

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Weather Report :मध्यप्रदेश में एक मजबूत बारिश प्रणाली सक्रिय है। यही वजह है कि प्रदेश में शनिवार को भी तेज बारिश का दौर जारी रहा। 
सीधी में सवा इंच से ज्यादा बारिश हुई, वहीं छतरपुर के खजुराहो और नौगांव में आधा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दतिया, गुना, ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, छतरपुर के खजुराहो, नौगांव, बालाघाट, बुरहानपुर, सीहोर, बड़वानी, डिंडौरी, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास सहित कई जिलों में हल्की बारिश देखी गई। मौसम विभाग ने रविवार के लिए प्रदेश के सभी क्षेत्रों में यलो अलर्ट जारी किया है।

मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पांच प्रमुख बड़े शहरों में भोपाल में भोपाल में 34 डिग्री, इंदौर में 35 डिग्री, ग्वालियर में 35.2 डिग्री, उज्जैन में 29.0 डिग्री और जबलपुर में 26 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

बारिश के कारण कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट आई है। पचमढ़ी में दिन का तापमान 24.2 डिग्री तक पहुंच गया। ग्वालियर में 35.2 डिग्री, खजुराहो में 35.0 डिग्री, दतिया में 33.6 डिग्री, श्योपुर में 33.4 डिग्री और सतना में 33.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

शनिवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में दर्ज किया गया।

5 सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाले शहर 

5 सबसे ज्यादा बारिश वाले शहर

मध्यप्रदेश में इनदिनों मानसून अपने पूरे रंग में है। इस कारण पूरे प्रदेश में ही कहीं हल्की बारिश तो कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है। शुक्रवार को MP के देवेंद्रनगर में 130 मिमी, गुन्नौर में 120 मिमी, पन्ना में 104.2 मिमी, पलेरा में 104 मिमी, नौगांव में 101.8 मिमी, मटियारी में 101 मिमी और पवई में 195 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, एक ट्रफ उत्तर-पूर्व अरब सागर से दक्षिण गुजरात, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है। इस क्षेत्र में लो प्रेशर एरिया सक्रिय है।

रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर के खजुराहो, दमोह, कटनी, शिवपुरी और पन्ना जिलों में आकाशीय बिजली गिरने या चमकने के साथ मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

यहां येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अशोकनगर, शिवपुरी, ओरछा, सतना, सागर, बालाघाट, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, मैहर, जबलपुर, रीवा, मऊगंज, उज्जैन, भिंड, नरसिंहपुर और डिंडौरी में भी हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

आज का मौसम | एमपी में आज का मौसम | एमपी का मौसम | MP Weather update | MP News 

MP मध्यप्रदेश MP News MP weather report MP Weather update MP weather एमपी का मौसम मौसम एमपी में आज का मौसम आज का मौसम
Advertisment