MP Weather Report : मध्यप्रदेश में एक मजबूत बारिश प्रणाली सक्रिय है। रविवार को भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रतलाम, धार, रायसेन, विदिशा और खंडवा सहित लगभग 19 जिलों में रुक-रुककर तेज और हल्की बारिश का दौर जारी रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को ग्वालियर में 75 मिलीमीटर, नर्मदापुरम में 38, भोपाल में 29, रायसेन में 21, पचमढ़ी में 18, बैतूल में 13, रतलाम में आठ, मंडला में छह और छिंदवाड़ा में पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पांच प्रमुख बड़े शहरों में भोपाल में भोपाल में 31 डिग्री, इंदौर में 28 डिग्री, ग्वालियर में 30 डिग्री, उज्जैन में 26 डिग्री और जबलपुर में 28 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
बारिश के कारण कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट आई है। अमरकंटक में दिन का तापमान 24.0 डिग्री तक पहुंच गया। ग्वालियर में 32.4 डिग्री, श्योपुर में 32.0 डिग्री, शहडोल में 30.8 डिग्री, बड़वानी में 30.7 डिग्री और देवास में 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
रविवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में दर्ज किया गया।
5 सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाले शहर
/sootr/media/post_attachments/81dc4ce1-728.jpg)
मध्यप्रदेश का मानसून मीटर
मध्यप्रदेश में इनदिनों मानसून अपने पूरे रंग में है। इस कारण पूरे प्रदेश में ही कहीं हल्की बारिश तो कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है। रविवार को MP के मऊ में 90.0 मिमि, मनावर में 68.0 मिमि, बालाघाट में 57.0 मिमि, लहार में 57.0 मिमि, चित्रंगी में 51.2 मिमि, हनुमना में 48.3 मिमि और भिंड में 48.0 मिमि बारिश दर्ज की गई।
5 सबसे ज्यादा बारिश वाले शहर
/sootr/media/post_attachments/a6aec952-a83.jpg)
मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में एक कम दबाव का क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) सक्रिय हो गया है, जिसका असर अगले 1-2 दिनों में मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, प्रदेश में टर्फ की गतिविधि भी जारी है, जिससे जहां-जहां यह टर्फ गुजर रही है, वहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी सक्रिय है, जिसके कारण मध्यप्रदेश में तेज बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने 1 जुलाई के लिए 6 जिलों में अत्यधिक भारी और 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 2 जुलाई के लिए 5 जिलों में अत्यधिक भारी और 25 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को रीवा, डिंडौरी, कटनी, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यहां येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सीहोर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शिवपुरी और श्योपुर में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, सिंगरौली, सीधी, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
आज का मौसम | एमपी मौसम | मॉनसून | एमपी में मानसून | MP Weather update | Aaj Ka Mausam | madhya pradesh ka aaj ka mausam