/sootr/media/media_files/2025/07/09/mp-monsoon-flood-alert-2025-07-09-22-35-30.jpg)
MP Weather Report : मध्यप्रदेश में बुधवार को मानसून ने फिर से जोरदार बारिश की, जिससे कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। राजधानी भोपाल में भी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां जुलाई के पहले सप्ताह में अब तक 164 मिमी बारिश हो चुकी है, जो पिछले तीन वर्षों में सबसे अधिक है।
मौसम विभाग ने अगले दो दिन और भारी बारिश का अनुमान जताया है। 10 जुलाई को प्रदेश के 17 जिलों में बारिश के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 11 जुलाई को भी कई जिलों में जोरदार बारिश के लिए आरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में लगातार हो बारिश के चलते तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है। बात करें 5 सबसे अधिक तापमान वाले पांच शहरों की तो इसमे खजुराहो का तापमान सबसे रिकॉर्ड किया गया है। खजुराहो में 36.4 डिग्री, सतना में 36.6 डिग्री, सीधी में 35.8 डिग्री, ग्वालियर में 35.6 डिग्री और निवाड़ी में 35.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
मध्यप्रदेश का मानसून मीटर
मध्यप्रदेश में इनदिनों मानसून अपने पूरे रंग में है। इस कारण पूरे प्रदेश में ही कहीं हल्की बारिश तो कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है। बुधवार को MP के कटंगी में 212.9 मिमी, तिरोड़ी में 149.2 मिमी, पचमढ़ी में 136.0 मिमी, परसवाड़ा में 108.3 मिमी, घोड़ाडोंगरी में 105.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी के मध्य से मानसून ट्रफ रेखा गुजर रही है। जिसके कारण ऊपरी हिस्से में मानसून की गतिविधियां सक्रिय हैं। इस वजह से प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2 दिनों में प्रदेश में जमकर बारिश होगी।
10 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट
अनूपपुर, बैतूल, छिंदवाडा, नरसिंहपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, सिवनी बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, जबलपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह और छतरपुर जिलों में 10 जुलाई को अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी।
11 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट
अशोकनगर, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, निवाडी और टीकमगढ में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
आज का मौसम | एमपी में आज का मौसम | एमपी में मानसून | एमपी का मौसम | मौसम पूर्वानुमान | एमपी का मौसम पूर्वानुमान | MP Weather update | Monsoon | monsoon in MP एमपी मौसम | एमपी मौसम अलर्ट | एमपी मौसम न्यूज | एमपी मौसम विभाग