MP Weather Report : मध्यप्रदेश में सोमवार को मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिला। इंदौर में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर में 19 मिमी यानी पौन इंच बारिश हुई।
सिवनी में भी इतनी ही बारिश हुई, जबकि उमरिया, बालाघाट, मलाजखंड, खजुराहो और मंडला में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। सागर समेत कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहा। 22 जुलाई को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जिससे दिन के तापमान में वृद्धि हो सकती है।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पांच प्रमुख बड़े शहरों में भोपाल में 32 डिग्री, इंदौर में 33 डिग्री, ग्वालियर में 34 डिग्री, उज्जैन में 31 डिग्री और जबलपुर में 32.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
बारिश नहीं होने के के कारण कई शहरों में दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई है। पचमढ़ी में दिन का तापमान 28.0 डिग्री तक आ गया। पृथ्वीपुर में 35.4 डिग्री, खजुराहो में 35.0 डिग्री, सतना में 34.5 डिग्री, नरसिंहपुर में 34.2 डिग्री और ग्वालियर में 34.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
सोमवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस पृथ्वीपुर में दर्ज किया गया।
/sootr/media/post_attachments/2c86757c-6fc.jpg)
मध्यप्रदेश का मानसून मीटर
मध्यप्रदेश में इनदिनों मानसून अपने पूरे रंग में है। इस कारण पूरे प्रदेश में ही कहीं हल्की बारिश तो कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है। अब तक इस मानसूनी सीजन में राज्य में औसतन 20.5 इंच बारिश हो चुकी है।
एमपी में सामान्य बारिश का अनुमान 12.3 इंच था, यानी कि 8.2 इंच अधिक बारिश हुई है। निवाड़ी और टीकमगढ़ जैसे जिलों में तो सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है, वहीं कई जिलों में 80 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है।
सोमवार को MP के कटंगी में 106.6 मिमी, मुलताई में 70 मिमी, चांद में 55.4 मिमी, छिंदवाड़ा में 47 मिमी, नैनपुर में 45.2 मिमी, घंसौर में 42 मिमी और बिजाडंडी में 41.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
/sootr/media/post_attachments/86e2a74a-7cc.jpg)
मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जिससे दिन के तापमान में वृद्धि हो सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो 23 जुलाई से कुछ पूर्वी जिलों में तेज बारिश की शुरुआत हो सकती है। मानसून टर्फ और डिप्रेशन एक्टिव हैं, लेकिन ये मध्यप्रदेश से काफी दूर हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से ही बारिश का दौर शुरू होगा।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
आज का मौसम | एमपी में आज का मौसम | मध्यप्रदेश में मौसम | मध्यप्रदेश में मौसम का हाल | mp weather alert | MP weather Forecast | MP weather news | MP Weather update