MP Weather Report : मध्यप्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। भोपाल में सोमवार रात से हो रही बारिश ने कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न कर दी है। पश्चिमी मध्यप्रदेश के जिलों में कई घंटों से लगातार बारिश के कारण नर्मदा, चंबल, सिंध, पार्वती और क्वारी नदियां उफान पर हैं। ओंकारेश्वर डैम का जलस्तर नियंत्रित रखने के लिए उसके 14 गेट मंगलवार को खोले गए।
भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद नर्मदापुरम में तवा बांध के नौ गेट खोलने पड़े। वहीं बैतूल में सतपुड़ा बांध के पांच गेट फिर से खोले गए। भोपाल के कलियासोत डैम का एक गेट भी खोला गया। नदी-नालों में उफान आने के कारण कई जगह लोगों के बहने की खबरें सामने आईं हैं।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पांच प्रमुख बड़े शहरों में भोपाल में 30.6 डिग्री, इंदौर में 31.4 डिग्री, ग्वालियर में 32.6 डिग्री, उज्जैन में 31.5 डिग्री और जबलपुर में 30.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
बारिश होने के के कारण कई शहरों में दिन के तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की गई। पचमढ़ी में दिन का तापमान 22.2 डिग्री तक आ गया। ग्वालियर में 34.1 डिग्री, श्योपुर में 32.8 डिग्री, खजुराहो में 32.2 डिग्री, दतिया में 31.1 डिग्री और शिवपुरी में 31.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में दर्ज किया गया।
/sootr/media/post_attachments/04580581-77d.jpg)
मध्यप्रदेश का मानसून मीटर
मध्यप्रदेश में इनदिनों मानसून अपने पूरे रंग में है। इस कारण पूरे प्रदेश में ही कहीं हल्की बारिश तो कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है। अब तक इस मानसूनी सीजन में राज्य में औसतन 25.4 इंच बारिश हो चुकी है।
एमपी में सामान्य बारिश का अनुमान 16 इंच था, यानी कि करीब 9 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे जिलों में तो सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है, वहीं कई जिलों में 80 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है।
मंगलवार को MP के चाचौरा में 205 मिमी, बरेली में 158.8 मिमी, ब्यावरा में 151.4 मिमी, मकसूदनगढ़ में 150 मिमी, उदयपुरा में 150 मिमी, बाड़ी 135 मिमी और राघौगढ़ में 118 मिमी बारिश दर्ज की गई।
/sootr/media/post_attachments/528f6f39-4b6.jpg)
मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। साथ ही एक मानसून ट्रफ लो प्रेशर एरिया से निकलकर सतना से बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है। इसके अलावा, एक और ट्रफ लाइन उत्तर-पश्चिम से बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। 29 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है।
यहां के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने रायसेन, नर्मदापुरम और हरदा जिलों में अत्यधिक बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, खंडवा, देवास, शाजापुर, गुना, शिवपुरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में अतिभारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। इन क्षेत्रों में सामान्य बारिश की संभावना जताई गई है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
आज का मौसम | एमपी में आज का मौसम | एमपी का मौसम | एमपी का मौसम पूर्वानुमान | एमपी में मानसून | MP Weather update | MP Monsoon | MP weather Forecast