/sootr/media/media_files/2025/08/06/mp-weather-temperature-2025-08-06-22-56-35.jpg)
MP Weather Report : मध्य प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश से राहत मिल गई है। बुधवार को शिवपुरी में हल्की बारिश हुई, जबकि अन्य जिलों में बारिश नहीं हुई। प्रदेश में अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिन तक कहीं भी भारी बारिश नहीं होगी। तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी और रक्षाबंधन पर मौसम साफ रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वर्तमान में बारिश का दौर थमा हुआ है।
अगले चार दिन, 7 से 9 अगस्त तक, भारी बारिश से राहत रहेगी। इसके बाद प्रदेश में फिर से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
प्रदेश में बारिश से राहत मिलने के बाद कई शहरों के तापमान में इजाफा देखने को मिला है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के खजुराहो में 35.8 डिग्री, कल्याणपुर में 34.5 डिग्री, जबलपुर में 34.2 डिग्री, पृथ्वीपुर में 34.1 डिग्री और सिंगरौली में 33.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
बुधवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 19.6 डिग्री, खरगौन में 20.0 रिकॉर्ड किया गया। वहीं अमरकंटक का तापमान 21.0 डिग्री दर्ज किया गया।
मध्यप्रदेश का मानसून मीटर
मौसम विभाग के अनुसार, स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी नहीं है। अगले पांच दिन तक कहीं भी तेज बारिश का अनुमान नहीं है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित सभी जिलों में तीखी धूप रहेगी। उत्तरी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है।
प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में 28.7 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 44 प्रतिशत अधिक पानी गिर चुका है, जबकि कोटे का 77% पूरा हो चुका है। पूर्वी हिस्से में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त के दूसरे सप्ताह से तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जो अंत तक चलेगा।
बुधवार को MP के मेहगांव में 20.0 मिमी, गोरमी में 17.0 मिमी, मकसूदनगढ़ में 14.6 मिमी, चित्रंगी में 13.1 मिमी, अलीराजपुर में 12.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 9 अगस्त तक प्रदेश के किसी जिले में तेज बारिश नहीं होगी। कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वर्तमान में मध्यप्रदेश के ऊपर राजस्थान से ट्रफ लाइन गुजर रही है। मानसून ट्रफ यूपी के मुरादाबाद से अरुणाचल प्रदेश की ओर जा रहा है। अगले 6-7 दिनों में बारिश की संभावना है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, शिवपुरी, ग्वालियर, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, मंडला, बालाघाट, मैहर, जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
आज का मौसम | एमपी में आज का मौसम | एमपी का मौसम | एमपी का मौसम पूर्वानुमान | मौसम पूर्वानुमान | उमस भरी गर्मी | mp weather alert | MP weather Forecast | MP weather news | MP Weather update मध्य प्रदेश मौसम पूर्वानुमान