मध्य प्रदेश में मॉनसून की एंट्री होने के बाद से ही झमाझम बारिश हो रही है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत कई जिलों में आज सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 20 से ज्यादा जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
भोपाल, उज्जैन समेत कई जिलों में सोमवार सुबह ( 15 जुलाई ) से तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग में 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बता दें, प्रदेश में बारिश के 3 सिस्टम ट्रफ, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। इससे एक बार फिर प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है।
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने कई जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, छिंदवाड़ा, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में कहीं- कहीं भारी बारिश हो सकती है।
वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदा पुरम, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
कल ऐसा रहेगा मौसम
- यहां भारी बारिश- छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, बैतूल, खरगोन,बड़वानी।
- यहां हल्की बारिश, गरज-चमक- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में भी गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश।
thesootr links