देशभर में बारिश कहर बनकर बरस रही है। कई राज्यों में भयंकर बारिश हो रही है, जिससे हालात बद से बद्तर होते जा रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यहां ऑरेंज और रेड अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में 25 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 25 जुलाई तक जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में 24 जुलाई तक तेज हवाओं और गरज चमक के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को कई दिनों बाद कुछ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
आज ऐसा रहेगा मौसम
- यहां भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट- नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, श्योपुर, सीहोर, रायसेन, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला।
- यहां तेज बारिश का अलर्ट- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, राजगढ़, शाजापुर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, विदिशा,टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, उमरिया
और गुना, शिवपुरी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें