New Update
/sootr/media/media_files/29ZLPdCoKk9CoSYYT5oR.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
देशभर में बारिश कहर बनकर बरस रही है। कई राज्यों में भयंकर बारिश हो रही है, जिससे हालात बद से बद्तर होते जा रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Advertisment
यहां ऑरेंज और रेड अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में 25 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 25 जुलाई तक जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में 24 जुलाई तक तेज हवाओं और गरज चमक के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को कई दिनों बाद कुछ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
आज ऐसा रहेगा मौसम
- यहां भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट- नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, श्योपुर, सीहोर, रायसेन, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला।
- यहां तेज बारिश का अलर्ट- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, राजगढ़, शाजापुर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, विदिशा,टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, उमरिया
और गुना, शिवपुरी।
/sootr/media/media_files/4aWqZLaQudQpXFacne71.jpg)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us