दिवाली की आतिशबाजी के बीच मध्य प्रदेश के कई जिलों में रात को सर्द हवाओं का दौर देखने को मिला। दिवाली पर कई शहरों में रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, दिवाली के बाद अब दिन में हल्की ठंडी हवाओं के साथ ही रात को ठिठुरन का अहसास हो सकता है। इसी के साथ रात के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है। गुरुवार को भोपाल में दिन के समय आसमान में हल्के बादल छाए रहने के साथ ही दिन के समय ठंडी हवाओं का दौर देखने को मिला था।
कड़ाके की ठंड शुरू
राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि अगले एक हफ्ते के बाद कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी। वहीं आज रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग में तेज हवाओं का दौर देखने को मिल सकता है।
Mp Weather Update: मौसम ने बदली करवट, कई जिलों में 3 डिग्री गिरा पारा
भोपाल में मौसम साफ
बता दें, फिलहाल प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्से में बने सर्कुलेशन सिस्टम के कारण नमी आ रही है। हालांकि इसका असर बारिश के रूप में नहीं देखने को मिलेगा. साथ ही भोपाल सहित अधिकांश।
मौसम विभाग ने बताया हाल
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बताया गया है कि मंगलवार से राज्य के 15 जिलों में हल्की ठंड शुरू हो गई है। छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, बैतूल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रायसेन, राजगढ़, रतलाम और उज्जैन का पारा 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले एक सप्ताह यानी 5 नवंबर के बाद कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती सर्कुलेशन सिस्टम के कारण नवंबर में मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें