/sootr/media/media_files/2025/03/21/Taq8J3S0Oj2NcQmc7zcZ.jpg)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और ट्रफ लाइन (Trough Line) के प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में बारिश (Rain Alert) और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। खासकर 7 जिलों में तेज आंधी और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट?
मौसम विभाग के अनुसार के अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश ( MP weather Forecast) के कुछ जिलों में मौसम में बड़ा बदलाव आने की संभावना है। ओले गिरने की संभावना वाले जिलों में दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल हैं। वहीं, तेज आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट मुरैना, ग्वालियर, भिंड और दतिया में जारी किया गया है।
अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम
22 मार्च: कटनी, डिंडौरी, मंडला, सिवनी और बालाघाट में तेज आंधी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में गरज-चमक के साथ तेज आंधी की संभावना।
23 मार्च: शहडोल, अनूपपुर और बालाघाट में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
नया पश्चिमी विक्षोभ 24 मार्च से होगा सक्रिय
भोपाल की वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वर्तमान में मध्य प्रदेश में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं, जिसके प्रभाव से प्रदेश में ओलावृष्टि, बारिश, गरज-चमक और आंधी चल रही है। जिस कारण बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: एमपी के कई जिलों में बारिश के आसार, 40 किमी प्रति घंटे से चलेगी हवा, जानें मौसम का हाल
इस बार 15-20 दिन चलेगी हीट वेव
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मार्च के अंत में तापमान में बढ़ोतरी होगी। कुछ शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है, जिससे लू (Heat Wave) की स्थिति बन सकती है। मार्च से मई तक प्रदेश में गर्मी चरम पर रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल-मई में 15 से 20 दिन तक लू चलने की संभावना। तेज गर्मी के कारण 30 से 35 दिन तक गर्म हवाएं चल सकती हैं।
यह भी पढे़ं: एमपी में कई जिलों में बारिश की चेतावनी, जानें मौसम का हाल
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें