MP Weather Update : बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन हुआ है। वहीं अलग- अलग स्थानों पर तीन अन्य मौसम प्रणालियां भी सक्रिय हैं। इस वजह से प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला बना हुआ है।
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। वहीं मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी भारी बारिश की चेतावनी के बाद लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
तीन मौसम प्रणालियां सक्रिय
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में उत्तरी बंगाल की खाड़ी एवं उससे लगे गांगेय क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। मानसून द्रोणिका श्रीगंगानगर, रोहतक, दिल्ली, आगरा, सीधी, डाल्टनगंज, आसनसोल से होते हुए बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र तक जा रही है। इसके अलावा अलग अलग स्थानों पर तीन अन्य मौसम प्रणालियां भी बनी हुई हैं।
एमपी के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, श्योपुरकलां, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, सागर और पांढुर्णा जिलों में गरज-चमक के साथ अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
एमपी के इन जिलों में येलो अलर्ट
भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, रतलाम, देवास, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, सीधी, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, दमोह, छतरपुर, मैहर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
सीएम मोहन यादव ने की सतर्क रहने की अपील की
मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके बाद सीएम मोहन यादव ने कहा, वर्तमान में भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, कटनी, छतरपुर, सतना में आज भारी बारिश का पूर्वानुमान है, हम सब सावधानी रख रहे हैं। आगामी 4 दिन पूरे प्रदेश में हल्की वर्षा का अनुमान है। सागर और कटनी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, राहत कैंप भी चलाए जा रहे हैं।
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "वर्तमान में भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शिवहर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, कटनी, छतरपुर, सतना में आज भारी बारिश का पूर्वानुमान है, हम सब सावधानी रख रहे हैं... आगामी 4 दिन पूरे प्रदेश में हल्की वर्षा का अनुमान है... सागर… pic.twitter.com/t74H4bkdfi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2024
पिछले दिनों प्रदेश के इन जिलों में हुई भारी बारिश
इसी क्रम में शुक्रवार 26 जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रायसेन में 83, नर्मदापुरम में 53, पचमढ़ी में 43, भोपाल में 30, नौगांव में 25, छिंदवाड़ा में 22, उज्जैन में 18, रतलाम एवं धार में नौ, गुना एवं मलाजखंड में आठ, खजुराहो एवं सीधी में तीन, बैतूल एवं इंदौर में एक, सतना में 0.5 और जबलपुर में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें