/sootr/media/media_files/2025/08/30/mp-weather-update-google-maps-car-accident-flood-baitul-2025-08-30-14-44-50.jpg)
MP Weather Updates:मध्यप्रदेश में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। इसका असर सबसे ज्यादा बड़वानी में देखने को मिला। शुक्रवार (29 अगस्त) को शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने शनिवार ( 30 अगस्त) को भी अपना रंग दिखाया। बैतूल में गूगल मैप (Google Maps) पर दिखाए गए रास्ते पर चलने वाले एक कार सवार को उफनती नदी का सामना करना पड़ा। इसके कारण उसकी कार नदी के तेज बहाव में बह गई।
वहीं बात करे बड़वानी की तो यहां सरोवर बांध का जलस्तर बठने से एक गाव पूरी तरह जलमग्न हो गया। इंदौर में तेज बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। साथ ही, रोबोट चौराहे के पास निचले इलाकों और घरों में भी पानी घुस गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
बड़वानी में डूबा गांव
बड़वानी जिले में लगातार हो रही बारिश ने स्थिति को और भी विकट बना दिया है। सरदार सरोवर बांध (Sardar Sarovar Dam) में बैकवाटर का स्तर तेजी से बढ़ता गया, और नतीजतन बड़वानी का राजघाट गांव (Rajghat Village) पूरी तरह जलमग्न हो गया। कुछ परिवार अभी भी टापू पर फंसे हुए हैं, जबकि सुबह 9 बजे बैकवाटर का स्तर 136.40 मीटर रिकॉर्ड किया गया।
बैतूल में नदी के तेज बहाव में बही कार
बैतूल में गूगल मैप की मदद से एक कार सवार नदी पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन नदी का बहाव इतना तेज था कि कार पानी में बहने लगी। राहत की बात यह रही कि गोताखोरों (Divers) और स्थानीय ग्रामीणों ने समय रहते कार सवार दोनों युवकों को बचा लिया।
एमपी में भारी बारिश की खबर पर एक नजर
|
इंदौर में घरों में घुसा पानी
इंदौर में शनिवार दोपहर को तेज बारिश होने लगी। कुछ ही देर की बारिश के बाद कई सड़कें डूब गईं। यहां सड़कों पर करीब 2 फीट से ज्याद पानी भर गया। साथ ही, रोबोट चौराहे के पास निचले इलाकों और घरों में पानी भर गया।
पुलिया से बह गया बाइक सवार
खरगोन में भारी बारिश के कारण कुंदा क्षेत्र में बाढ़ आ गई है। मंडी रोड के रपटे से पानी बह रहा है। इस कारण प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से इस रास्ते को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया है। वहीं, मांगरूल रोड पर एक बाइक सवार पुलिया पार करते समय बह गया। नाले में उसकी बाइक मिल गई है और पास में उसका टिफिन भी मिला है, लेकिन बाइक सवार का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बारिश के कारण अस्पताल में घुसा पानी
खरगोन में शुक्रवार (29 अगस्त) रात लगभग 3 घंटे तक तेज बारिश हुई। इसके कारण जिला अस्पताल में नाले का पानी घुस गया। पानी आईसीयू वार्ड तक पहुंच गया। इस स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. कुंदन सिसौदिया मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए तुरंत कदम उठाए।
भारी बारिश से MP में बाढ़ जैसे हालात
मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश ने खरगोन, धार और मंदसौर जिलों में कहर मचाया है। खरगोन में जहां एक पुलिया से बाइक सवार बह गया, वहीं धार जिले में मान डेम (Man Dam) के गेट भी खोलने पड़े। नर्मदापुरम में तवा डेम (Tawa Dam) के गेट खोलने से पानी की स्थिति और भी जटिल हो गई।
कई जिलों में भारी बारिश का असर
राज्य के कई अन्य हिस्सों में भी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बड़वानी के सेंधवा में तालाब (Tanks) के ओवरफ्लो होने के बाद पानी सड़क से बहने लगा, और खरगोन जिले में मंडी रोड के रपटे पर पानी का बहाव हो गया। इस बीच प्रशासन ने कई रास्तों को बंद कर दिया है। लोगों से सुरक्षा बरतने की अपील की है। इस सब के बावजूद, बारिश के बीच भी लोगों का संघर्ष जारी है, जो कभी न खत्म होने वाला लगता है।
MP में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार (30 अगस्त) को एक मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश के बीचों-बीच से गुजरी, जिससे मौसम में बदलाव आया। इसके साथ ही एक अन्य ट्रफ भी सक्रिय हुई, जिसका प्रभाव कुछ इलाकों में महसूस हुआ।
इसके अलावा, बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) सक्रिय हो रहा है, जिसका असर अगले कुछ दिनों में प्रदेश के मौसम पर पड़ेगा। इसके परिणामस्वरूप प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है।
23 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने 30 अगस्त को मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के 23 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी शामिल हैं।
इसके अलावा, राज्य के बाकी सभी जिलों में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। यह अलर्ट मॉनसून की सक्रियता को दर्शाता है, जिससे इन क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है। लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩