MP में भारी बारिश से बाढ़, गूगल ने दिखाया गलत रूट, नदी में बही कार, खरगोन में अस्पताल में घुसा पानी

मध्यप्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति से कई हादसे हुए। बैतूल में नदी पार करने समय कार पानी में बह गई। वहीं, बड़वानी का राजघाट गांव जलमग्न हो गया।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-weather-update-google-maps-car-accident-flood-baitul
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Weather Updates:मध्यप्रदेश में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। इसका असर सबसे ज्यादा बड़वानी में देखने को मिला। शुक्रवार (29 अगस्त) को शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने शनिवार ( 30 अगस्त) को भी अपना रंग दिखाया। बैतूल में गूगल मैप (Google Maps) पर दिखाए गए रास्ते पर चलने वाले एक कार सवार को उफनती नदी का सामना करना पड़ा। इसके कारण उसकी कार नदी के तेज बहाव में बह गई।

वहीं बात करे बड़वानी की तो यहां सरोवर बांध का जलस्तर बठने से एक गाव पूरी तरह जलमग्न हो गया। इंदौर में तेज बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। साथ ही, रोबोट चौराहे के पास निचले इलाकों और घरों में भी पानी घुस गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।

बड़वानी में डूबा गांव 

बड़वानी जिले में लगातार हो रही बारिश ने स्थिति को और भी विकट बना दिया है। सरदार सरोवर बांध (Sardar Sarovar Dam) में बैकवाटर का स्तर तेजी से बढ़ता गया, और नतीजतन बड़वानी का राजघाट गांव (Rajghat Village) पूरी तरह जलमग्न हो गया। कुछ परिवार अभी भी टापू पर फंसे हुए हैं, जबकि सुबह 9 बजे बैकवाटर का स्तर 136.40 मीटर रिकॉर्ड किया गया।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: कई इलाकों में भारी बारिश, क्षिप्रा नदी उफान पर, सड़कें और मंदिर डूबे, भोपाल में गरज-चमक के साथ झमाझम बरसा पानी

बैतूल में नदी के तेज बहाव में बही कार

Betul News : उफनाई नदी में बह गई कार, मौत के मुंह से दो युवकों को बचाया -  Gyan Wani

बैतूल में गूगल मैप की मदद से एक कार सवार नदी पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन नदी का बहाव इतना तेज था कि कार पानी में बहने लगी। राहत की बात यह रही कि गोताखोरों (Divers) और स्थानीय ग्रामीणों ने समय रहते कार सवार दोनों युवकों को बचा लिया।

एमपी में भारी बारिश की खबर पर एक नजर

  • बैतूल में गूगल मैप के मार्ग पर कार सवार उफनती नदी में बह गए, लेकिन गोताखोरों ने समय रहते दोनों युवकों को बचा लिया।

  • बड़वानी जिले के राजघाट गांव में सरदार सरोवर बांध के बैकवाटर से जलमग्न हो गया, कई परिवार टापू पर फंसे हुए हैं।

  • खरगोन में भारी बारिश के कारण एक बाइक सवार पुलिया से बह गया, पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

  • खरगोन के जिला अस्पताल में नाले का पानी घुसने से आईसीयू वार्ड तक पानी पहुंच गया, प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किए।

  • मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा किए, प्रशासन ने कई रास्ते बंद कर दिए और सुरक्षा बरतने की अपील की।

ये खबर भी पढ़िए...एमपी में रौद्र रूप दिखा रही रूपा नदी, घरों में घुसा पानी, दुकानें भी डूबीं, बह गईं गाड़ियां

इंदौर में घरों में घुसा पानी

इंदौर में शनिवार दोपहर को तेज बारिश होने लगी। कुछ ही देर की बारिश के बाद कई सड़कें डूब गईं। यहां सड़कों पर करीब 2 फीट से ज्याद पानी भर गया। साथ ही, रोबोट चौराहे के पास निचले इलाकों और घरों में पानी भर गया।

Some fell while taking care of themselves, some got trapped, the river  became a road | इंदौर में चंद घंटों की बारिश में भरा पानी: शहर की सड़कें  बनीं तालाब; लोग गिरते-गिरते

पुलिया से बह गया बाइक सवार

खरगोन में भारी बारिश के कारण कुंदा क्षेत्र में बाढ़ आ गई है। मंडी रोड के रपटे से पानी बह रहा है। इस कारण प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से इस रास्ते को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया है। वहीं, मांगरूल रोड पर एक बाइक सवार पुलिया पार करते समय बह गया। नाले में उसकी बाइक मिल गई है और पास में उसका टिफिन भी मिला है, लेकिन बाइक सवार का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से उसकी तलाश शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़िए...MP Weather Update: मध्यप्रदेश में दो वेदर सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

बारिश के कारण अस्पताल में घुसा पानी

खरगोन में शुक्रवार (29 अगस्त) रात लगभग 3 घंटे तक तेज बारिश हुई। इसके कारण जिला अस्पताल में नाले का पानी घुस गया। पानी आईसीयू वार्ड तक पहुंच गया। इस स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. कुंदन सिसौदिया मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए तुरंत कदम उठाए।

भारी बारिश से MP में बाढ़ जैसे हालात

मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश ने खरगोन, धार और मंदसौर जिलों में कहर मचाया है। खरगोन में जहां एक पुलिया से बाइक सवार बह गया, वहीं धार जिले में मान डेम (Man Dam) के गेट भी खोलने पड़े। नर्मदापुरम में तवा डेम (Tawa Dam) के गेट खोलने से पानी की स्थिति और भी जटिल हो गई।

One gate of Maan Dam opened, water level reached 297 meters | मान डेम का एक  गेट खुला, जलस्तर 297 मीटर पहुंचा: टोंकी से बाकानेर तक छोटे पुल डूबे, नदी  किनारे अलर्ट

कई जिलों में भारी बारिश का असर

राज्य के कई अन्य हिस्सों में भी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बड़वानी के सेंधवा में तालाब (Tanks) के ओवरफ्लो होने के बाद पानी सड़क से बहने लगा, और खरगोन जिले में मंडी रोड के रपटे पर पानी का बहाव हो गया। इस बीच प्रशासन ने कई रास्तों को बंद कर दिया है। लोगों से सुरक्षा बरतने की अपील की है। इस सब के बावजूद, बारिश के बीच भी लोगों का संघर्ष जारी है, जो कभी न खत्म होने वाला लगता है।

Water started flowing from the waste ware, the worry of irrigation and  drinking water of the city was removed. | सेंधवा में बारिश से रलावती तालाब  लबालब: वेस्ट वेयर से बहने लगा

MP में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार (30 अगस्त) को एक मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश के बीचों-बीच से गुजरी, जिससे मौसम में बदलाव आया। इसके साथ ही एक अन्य ट्रफ भी सक्रिय हुई, जिसका प्रभाव कुछ इलाकों में महसूस हुआ।

इसके अलावा, बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) सक्रिय हो रहा है, जिसका असर अगले कुछ दिनों में प्रदेश के मौसम पर पड़ेगा। इसके परिणामस्वरूप प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है।

23 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने 30 अगस्त को मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के 23 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी शामिल हैं।

इसके अलावा, राज्य के बाकी सभी जिलों में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। यह अलर्ट मॉनसून की सक्रियता को दर्शाता है, जिससे इन क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है। लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

MP में मौसम का पूर्वानुमान MP Weather Updates येलो अलर्ट मौसम विभाग का अलर्ट एमपी में भारी बारिश मध्यप्रदेश MP News