MP Weather Update Today : राजधानी भोपाल में मंगलवार से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश के साथ ही तेज आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।
विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, गुना और अशोकनगर में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले 24 घंटे में इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में भी तेज बारिश के साथ ही बिजली गिरने की आशंका है।
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सिवनी जिला कलेक्टर ने आज जिले के सभी स्कूलों में नर्सरी से 12 वीं क्लास के बच्चों का अवकाश घोषित कर दिया है।
इन जिलो में रेड अलर्ट
विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, गुना और अशोकनगर जिलों में अति भारी बारिश का 'रेड' अलर्ट है।
इन जिलो में ऑरेंज अलर्ट
भोपाल, राजगढ़, बैतूल, खंडवा, देवास, शाजापुर, आगर- मालवा, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भारी बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट है।
इन जिलो में यलो अलर्ट
बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, रीवा, मऊगंज, सतना, उमरिया, डिंडौरी, सिवनी, बालाघाट, मैहर और पांढुर्णा जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है।
फिर डैम से छलका पानी
भोपाल के पास कोलार डैम के 8 में से 2 गेट मंगलवार को खोल दिए हैं। इसके अलावा कलियासोत, भदभदा और केरवा डैम के गेट भी खोले हैं। विदिशा में हलाली डैम के 3 गेट, सिवनी में भीमगढ़ संजय सरोवर के 6 गेट, बालाघाट में राजीव सागर डैम के 5 गेट और धार जिले में जीराबाद डैम के 4 गेट खोले गए। नर्मदापुरम के तवा डैम समेत बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, जोहिला, पारसडोह, चंदौरा, कुंडालिया में भी पानी बढ़ा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक