BHOPAL. मध्य प्रदेश में अब मौसम बदलने लगा है। प्री मानसून ( pre monsoon ) गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कहीं तेज गर्मी पड़ी तो कहीं बारिश भी हुई। औसत तापमान को देखा जाए तो उसमें कमी दर्ज हुई है। फिलहाल ट्रफ लाइन और पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance ) की वजह से आंधी, बारिश का दौर बन रहा है। बुधवार यानी 5 जून को मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में 45.7 डिग्री सेल्सियस सर्वाधिक तापमान दर्ज हुआ। रीवा में 45.6, ग्वालियर में 44.6, शिवपुरी में 44.02, टीकमगढ़ में 43.5, खजुराहो में 43.02, सतना में 42.6, राजगढ़ में 41.4, मंडल में 41.02, जबलपुर में 40.5, उज्जैन में 40.02 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान लुढ़क कर 36.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
भोपाल में हुई बारिश
भोपाल में दोपहर बाद कुछ स्थानों में बूंदाबांदी होने से तापमान 4.5 डिग्री लुढ़ककर 36.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। वहीं, भोपाल के पड़ोसी नर्मदापुरम जिले के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा 7.1 डिग्री की गिरावट आई। प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान नर्मदापुरम जिले में 31.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। बुधवार रात को भी कुछ जिलों में बूंदाबांदी होती रही।
बारिश को लेकर IMD का यलो अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों ने गुरुवार को भी कई जिलों में लू और बारिश की चेतावनी जारी की है। दतिया, निवाड़ी, भिंड जिलों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को प्रदेश की अधिकांश जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। भोपाल विदिशा सीहोर बैतूल हरदा बुरहानपुर खंडवा खरगोन देवास छिंदवाड़ा सिवनी सागर पांढुर्णा नर्मदा पुरम बड़वानी धार इंदौर जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं और कुछ जिलों में ओलावृष्टि भी होने की चेतावनी जारी की गई है।
तेज हवा के साथ होगी बारिश
इसके अलावा रायसेन, राजगढ़, अलीराजपुर, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, मैहर और भिंड जिले में कहीं-कहीं बारिश होने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान जताया गया है।
एमपी में मौसम के दो रंग
मध्य प्रदेश में बुधवार को भी मौसम बदला रहा। इससे कई शहरों में टेम्प्रेचर काफी लुढ़क गया। भोपाल में दिन में हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे पारा 4.5 डिग्री लुढ़ककर 36.5 डिग्री पर आ गया। नर्मदापुरम में पारा 7.1 डिग्री लुढ़ककर 31.9 डिग्री पर आ गया। इंदौर, उज्जैन, बैतूल, गुना समेत अन्य जिलों में भी तापमान में गिरावट आई है।